ICSI CS जून एडमिट कार्ड 2024 icsi.edu पर जारी, Direct Link से करें डाउनलोड, परीक्षा 2 जून से

एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए आईसीएसआई सीएस जून एडमिट कार्ड 2024 जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ICSI CS June Admit Card 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने आईसीएसआई सीएस जून एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। वैसे कैंडिडेट जो सीएस जून परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ICSI CS June Admit Card 2024 वेबसाइट लिंक icsi.indiaeducation.net से भी डाउनलोड किया जा सकता है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए Direct Link और तरीका नीचे है।

ICSI CS June Admit Card 2024: कब होगी परीक्षा

Latest Videos

सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम (पुराना और नया पाठ्यक्रम) परीक्षाएं 2 जून से शुरू होंगी और 10 जून, 2024 को समाप्त होंगी। बता दें कि एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम (पुराने और नए कोर्स), जून 2024 परीक्षा के लिए ई-एडमिट कार्ड जारी किया गया है।

ICSI CS June Admit Card 2024: ऑफिशियल नोटिस में कही गई ये बात

ऑफिशियल नोटिस में लिखा है, 2 जून, 2024 से 1 जून, 2020 के दौरान आयोजित होने वाली सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम (पुराने और नए पाठ्यक्रम) परीक्षाओं के जून, 2024 सेशन में उपस्थित होने के लिए पात्र छात्रों के ई-एडमिट कार्ड, 2024 को संस्थान की वेबसाइट www.icsi.edu पर अपलोड किया गया है और यह URL https://icsi.indiaeducation.net/ पर भी उपलब्ध है।

ICSI CS June Admit Card 2024 Direct link to download

आईसीएसआई सीएस जून एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें

कैंडिडेट जो आईसीएसआई सीएस जून परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे नीचे दिये गये आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड पर चेक कर लें ये जरूरी डिटेल

आईसीएसआई सीएस जून एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के बाद, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे उसमें उल्लिखित सभी डिटेल जैसे नाम, फोटो, हस्ताक्षर, रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा का चरण, परीक्षा केंद्र (नाम, पता, कोड, आदि), कोर्स, ऑप्शन को ध्यान से चेक कर लें। विषय, माध्यम और मॉड्यूल/एग्जाम ग्रुप, एग्जाम डेट एंड टाइम, पेपर-वाइज दी गई छूट का डिटेल चेक कर लें।

एडमिट कार्ड में किसी भी विसंगति के मामले में यहां संपर्क करें

आईसीएसआई सीएस जून एडमिट कार्ड 2024 में किसी भी प्रश्न/विसंगति के मामले में, कैंडिडेट संस्थान से ई-मेल आईडी: enroll@icsi.edu पर संपर्क करें। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

क्या है एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी, जिससे बनी राधिका मर्चेंट की वेडिंग ड्रेस

भारत के सबसे अमीर फैमिली की मेंबर बनने जा रही राधिका मर्चेंट को जानिए

Share this article
click me!

Latest Videos

गडकरी, सिंधिया और कई दिग्गजों को नोटिस देने की तैयारी में BJP! गंभीर है मामला
Ravichandran Ashwin Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं रविचंद्रन अश्विन, जानें कितनी है नेटवर्थ
One Nation One Election: Lok Sabha में Amit Shah और Gaurav Gogoi की हो गई भिड़ंत
Sanjay Singh का चढ़ा पारा, BJP को खुलेआम दे डाली धमकी #Shorts
Sambhal Temple: संभल मंदिर पर इतिहासकार ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सालों पुराना नक्शा भी आया सामने