क्या आप जानते हैं "चांदी काटना" का मतलब, बड़े काम के हैं ये 8 दिलचस्प मुहावरे

Published : Oct 25, 2024, 10:06 AM ISTUpdated : Oct 25, 2024, 10:16 AM IST
Interesting muhavare

सार

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं? तो ये मुहावरे आपके लिए बेहद काम के हैं! जानिए 'चांदी काटना' से लेकर 'कलेजे पर सांप लोटना' तक के दिलचस्प मतलब।

किसी भी भाषा का मजा उसके मुहावरों में छिपा होता है। ये मुहावरे न केवल भाषा को सुंदरता और गहराई देते हैं, बल्कि एक संदेश को संक्षेप में और प्रभावी ढंग से व्यक्त करने का माध्यम भी बनते हैं। विशेष रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं में, मुहावरे अक्सर पूछे जाते हैं, क्योंकि ये न केवल ज्ञान का परीक्षण करते हैं, बल्कि भाषा की समझदारी को भी दर्शाते हैं। जानिए कुछ कठिन और दिलचस्प मुहावरे और उनके अर्थ विस्तार से ये मुहावरे आपके शब्दकोश को समृद्ध करेंगे और आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेंगे।

मुहावरा- "चांदी काटना"

मुहावरे का अर्थ: खूब धन कमाना या लाभ उठाना। यह मुहावरा उन स्थितियों के लिए प्रयोग किया जाता है, जब किसी व्यक्ति को अत्यधिक लाभ या धन कमाने का अवसर मिलता है।

मुहावरा- "दोनों हाथों से लूटना"

मुहावरे का अर्थ: अवसर का भरपूर फायदा उठाना। जब किसी व्यक्ति को ऐसा मौका मिलता है जहां वह बड़ी मात्रा में लाभ उठा सकता है, तब वह इस मुहावरे का उपयोग करता है।

मुहावरा- "हवा में उड़ना"

मुहावरे का अर्थ: घमंड में चूर होना। यह मुहावरा तब प्रयोग किया जाता है, जब कोई व्यक्ति अपने आत्मविश्वास या सफलता के कारण अहंकारी या घमंडी हो जाता है।

मुहावरा- "नौ दो ग्यारह होना"

मुहावरे का अर्थ: भाग जाना या अचानक गायब हो जाना। यह मुहावरा उन स्थितियों में प्रयोग किया जाता है, जब कोई व्यक्ति या चीज अचानक गायब हो जाती है। यहां 'नौ दो ग्यारह' का अंक जोड़कर 11 बनता है, जो भागने का संकेत है।

मुहावरा- "घाव पर नमक छिड़कना"

मुहावरे का अर्थ: किसी की तकलीफ को और बढ़ा देना या दुख में और दुखी करना। जब कोई व्यक्ति किसी के दुख या परेशानी का फायदा उठाते हुए उसे और कष्ट पहुंचाता है, तब इस मुहावरे का प्रयोग होता है। इसका अर्थ होता है कि पहले से ही दुखी व्यक्ति को और ज्यादा दुखी कर देना।

मुहावरा- "रंग में भंग पड़ना"

मुहावरे का अर्थ: किसी खुशी या खुशी के माहौल में खलल पड़ना। यह मुहावरा तब प्रयोग किया जाता है, जब किसी खुशी या उत्सव के माहौल में अचानक कोई बाधा आ जाती है या कुछ बुरा घटित हो जाता है, जिससे पूरा माहौल खराब हो जाता है।

मुहावरा- "कलेजे पर सांप लोटना"

मुहावरे का अर्थ: ईर्ष्या या जलन होना। जब किसी को देखकर या उसकी सफलता देखकर किसी और को गहरी ईर्ष्या या जलन होती है, तब यह मुहावरा प्रयोग किया जाता है। यह सांप के लोटने की क्रिया से तुलना करते हुए गहरी जलन को दर्शाता है।

मुहावरा- "चींटी के पर निकलना"

मुहावरे का अर्थ: किसी छोटे व्यक्ति का अचानक घमंडी हो जाना। जब कोई व्यक्ति, जो सामान्य स्थिति में होता है, अचानक अपनी स्थिति या सफलता से घमंडी हो जाता है और दूसरों को कम आंकने लगता है, तब इस मुहावरे का इस्तेमाल होता है।

ये भी पढ़ें

आप जानते हैं "काले कबूतर उड़ाना" का मतलब? इन 7 मुहावरों के मीनिंग हैं जबरदस्त

दुनिया का सबसे महंगा स्कूल, धीरूभाई अंबानी स्कूल से कई गुना ज्यादा है इसकी फीस!

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे