IGNOU TEE December 2023 हॉल टिकट ignou.ac.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Published : Nov 09, 2023, 02:49 PM ISTUpdated : Nov 09, 2023, 02:55 PM IST
IGNOU TEE December 2023 hall ticket released

सार

IGNOU TEE December 2023 hall ticket released: इग्नू टीईई दिसंबर 2023 के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड ignou.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

IGNOU TEE December 2023 hall ticket released: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने इग्नू टीईई दिसंबर 2023 हॉल टिकट जारी कर दिया है। उम्मीदवार जो दिसंबर 2023 में टर्म एंड परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

1 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा

8 नवंबर को जारी फाइनल डेटशीट के अनुसार, इग्नू टीईई परीक्षा 1 दिसंबर, 2023 को शुरू होगी और 1 जनवरी, 2024 को समाप्त होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक।

इग्नू टी दिसंबर 2023 हॉल टिकट कैसे डाउनलोड करें

वे सभी उम्मीदवार जो दिसंबर परीक्षा में शामिल होंगे, वे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध इग्नू टीईई दिसंबर 2023 हॉल टिकट लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • एक बार हो जाने पर एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Direct link to download IGNOU TEE December 2023 hall ticket

ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कही गई ये बात

ऑफिशियल फाइनल डेटशीट में लिखा है, प्रश्न पत्र का उत्तर केवल उसी भाषा में स्वीकार किया जाएगा जिसमें कार्यक्रम पेश किया गया है। किसी अन्य भाषा में दी गई आंसरशीट का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा और बिना किसी सूचना के रद्द कर दिया जाएगा। हालांकि छात्रों के पास अंग्रेजी माध्यम (भाषा कार्यक्रमों को छोड़कर) में रजिस्ट्रेशन के बावजूद हिंदी माध्यम में एग्जाम देने का ऑप्शन है। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

NBEMS Exam Calendar 2024: नीट पीजी, एमडीएस, एफएमजीई और अन्य परीक्षाओं की डेट जारी, देखें नोटिफिकेशन

IIM CAT 2023 में सफलता के लिए ऐसे करें लॉजिकल रीजनिंग की तैयारी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Statue of Liberty फ्रांस से अमेरिका कैसे आई, जानिए 7 किरणों का मतलब
CLAT Result 2026 Date: क्लैट रिजल्ट आज या कल? जानें सही डेट-स्कोरकार्ड डाउनलोड स्टेप्स