IIIT बसर के इंजीनियरिंग स्टूडेंट की आत्महत्या, हॉस्टल कमरे में इस हाल में मिली बॉडी, जानें पूरा मामला

Published : Nov 27, 2023, 01:18 PM ISTUpdated : Nov 27, 2023, 01:21 PM IST
IIIT Students Suicide

सार

IIIT Students Suicide: 19 वर्षीय छात्र ने आईआईआईटी बसर के हॉस्टल के अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने अपनी फैमिली के सदस्यों से कहा था कि वह इस यूनिवर्सिटी से अपना कोर्स कंटीन्यू नहीं करना चाहता।

IIIT Students Suicide: राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ नॉलेज टेक्नोलॉजीज (आरजीयूकेटी) जिसे आईआईआईटी बसर के नाम से जाना जाता है, के इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या ली। कॉलेज तेलंगाना के निर्मल जिला में स्थित है। यहां के 19 वर्षीय छात्र की 26 नवंबर, 2023 को आत्महत्या से मृत्यु हो गई। छात्र को यूनिवर्सिटी कैंपस में हॉस्टल में अपने कमरे में लटका हुआ पाया गया। वह नागरकुर्नूल जिले का रहने वाला था।

नहीं था कोई सुसाइड नोट 

आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि, यह बताया गया है कि वह एक महीने पहले अपनी मां की मौत के बाद से उदास था। उसने अपने परिजनों को भी बताया था कि वह विश्वविद्यालय में अपना कोर्स जारी नहीं रखना चाहता था। हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

संस्थान ने बताया पर्सनल कारण

डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार RGUKT बसर IIIT की ओर से कहा गया है कि स्टूडेंट ने व्यक्तिगत समस्याओं के कारण यह कदम उठाया। नोट में कहा गया है कि स्टूडेंट ने नाश्ता किया और बाद में बीएच-II हॉस्टल के कमरे में उसका शव मिला। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भैंसा सरकारी क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया।

एमबीबीएस छात्रा ने भी की थी आत्महत्या

बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में मैंगलोर में एक एमबीबीएस छात्रा ने कथित तौर पर हॉस्टल की इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। एजे वीमेंस हॉस्टल में रहने वाली 20 वर्षीय छात्रा ने सुबह लगभग 3 बजे हॉस्टल की छठी मंजिल से कूद पड़ी। मामलों की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें

इस शख्स ने दान किये 142 करोड़, पहली सैलरी 760 रु, इस कंपनी के हैं लीडर

खूबसूरती में एक्ट्रेस से भी आगे, तीसरे प्रयास में UPSC पास कर बनी DSP

 

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए