Hindi

760 रु सैलरी पर पहली जॉब, आज इस कंपनी के लीडर, दान किये 142 करोड़

Hindi

अनिल मणिभाई नाइक कौन हैं?

अनिल मणिभाई नाइक जो AM नाइक के नाम से जाने जाते हैं, लार्सन एंड टुब्रो के एमेरिटस चेयरमैन हैं, जो निर्माण, ऑटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग व अन्य क्षेत्रों में शामिल मल्टीनेशन ग्रुप है।

Image credits: social media
Hindi

लार्सन एंड टुब्रो को आगे बढ़ाने वाले

लार्सन एंड टुब्रो का वर्तमान में मार्केट कैप 419000 करोड़ रुपये से अधिक है और अनिल मणिभाई नाइक वह व्यक्ति हैं जिन्हें दिग्गज कंपनी की इतनी वृद्धि का श्रेय दिया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

स्वतंत्रता सेनानी मणिभाई निचाभाई नाइक के बेटे

स्वतंत्रता सेनानी मणिभाई निचाभाई नाइक के बेटे, अनिल मणिभाई नाइक अपने मैनेजमेंट स्किल, दूरदर्शिता और परोपकार के लिए जाने जाते हैं।एक समय ग्रामीण भारत के लिए पिता ने जॉब छोड़ दी थी। 

Image credits: social media
Hindi

760 रुपये की सैलरी पर पहली जॉब

अनिल मणिभाई नाइक ने भी करियर की ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद वही रास्ता अपनाया। 1942 में गुजरात में जन्मे एएम नाइक 1965 में असिस्टेंट इंजीनियर के रूप में 760 रु की सैलरी पर जॉब की।

Image credits: social media
Hindi

मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री

बिड़ला विश्वकर्मा महाविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली, लेकिन यह एलएंडटी में जॉब के लिए पर्याप्त नहीं थी क्योंकि कंपनी आईआईटीयन को प्रिफरेंस देती थी।

Image credits: social media
Hindi

नेस्टर बॉयलर्स में शामिल हुए

एलएंडटी से रिजेक्शन मिलने के बाद, वह नेस्टर बॉयलर्स में शामिल हो गए लेकिन कुछ एक्सपीरिएंस प्राप्त करने के बाद फिर से मैन्युफैक्चर कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन किया।

Image credits: social media
Hindi

6 महीने में सुपरवाइजरी रोल में प्रमोट हुए

छह महीने के भीतर उन्हें सुपरवाइजरी रोल में प्रमोट किया गया। कंपनी में शामिल होने के 18 महीने बाद उन्हें 800 लोगों का प्रभारी बना दिया गया। उस वक्त वह 25 साल के भी नहीं हुए थे।

Image credits: social media
Hindi

टॉप पर पहुंचने का नहीं था अंदाजा

एएम नाइक ने कई इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह जिस प्रोफेशनल हाइट पर हैं, उसे हासिल कर पाएंगे। उन्हें लगता था कि वह 1000 रुपये की सैलरी पर रिटायर हो जायेंगे।

Image credits: social media
Hindi

सबसे अधिक वेतन पाने वाले कॉर्पोरेट लीडर

1999 में कंपनी के सीईओ बने। जुलाई 2017 में वह चेयरमैन बने। उनके अधीन कंपनी की कुल संपत्ति बढ़कर 870 करोड़ डॉलर हो गई। वह सबसे अधिक वेतन पाने वाले कॉर्पोरेट लीडर में से एक हैं।

Image credits: social media
Hindi

2016 में उनकी कुल संपत्ति 400 करोड़ रुपये

2017-2018 में कंपनी ने उन्हें 137 करोड़ रुपये का भारी भरकम भुगतान किया। 2016 में उनकी कुल संपत्ति 400 करोड़ रुपये आंकी गई थी।

Image credits: social media
Hindi

बड़े दानवीरों में से एक

वह सबसे बड़े दानवीरों में से एक हैं। 2016 में उन्होंने अपनी आय का 75 प्रतिशत दान में देने का वचन दिया। वर्ष 2022 में वह 142 करोड़ दान कर भारत के टॉप 10 दानदाताओं में शामिल थे। 

Image credits: social media
Hindi

वर्तमान में 171.3 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति

वर्तमान में एम नाइक के पास सार्वजनिक रूप से 171.3 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति के साथ 9 स्टॉक हैं। उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

Image Credits: social media