Hindi

IIT ग्रेजुएट जिसने 1300 करोड़ रुपये की कंपनी बनाने के लिए छोड़ दी इसरो

Hindi

एलोन मस्क की सफलता में स्पेसएक्स का रोल

एलोन मस्क की दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनने की यात्रा दो कंपनियों, उनके इलेक्ट्रिक कार ब्रांड टेस्ला और रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स की सफलता पर आधारित थी। 

Image credits: social media
Hindi

पवन कुमार चंदना की पहल

भारत में इसी तरह के अवसर की पहचान आईआईटी के पूर्व छात्र और इसरो के पूर्व कर्मचारी पवन कुमार चंदना ने की थी।

Image credits: social media
Hindi

देश की पहली प्राइवेट स्पेस कंपनी

साथी आईआईटियन व पूर्व इसरो सहयोगी नागा भारत डाका के साथ उन्होंने देश की पहली प्राइवेट स्पेस कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस स्थापित की। जिसने भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम-एस बनाया।

Image credits: social media
Hindi

स्काईरूट के जरिए कई तरह के सर्विसेज

उनका स्काईरूट लॉन्च से पहले व लॉन्च के दौरान इंटीग्रेशन फैसलिटी, लॉन्चपैड, रेंज कम्युनिकेशन और रिजनेबल रेट पर ट्रैकिंग सपोर्ट जैसे उद्देश्यों के लिए इसरो सर्विसेज का उपयोग करता है।

Image credits: social media
Hindi

रॉकेट के ज्यादातर सिस्टम का डिजाइन

विक्रम-एस रॉकेट को तीन छोटे उपग्रहों को लेकर 18 नवंबर, 2022 को श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया था। कुछ आयातित सेंसरों के अलावा रॉकेट के सभी सिस्टम को घर में ही डिजाइन किया गया।

Image credits: social media
Hindi

विक्रम-1 और विक्रम-2 रॉकेट डेवलप किये

उन्होंने विक्रम-1 और विक्रम-2 रॉकेट भी डेवलप किए हैं। पवन कुमार चंदना ने एक साइंटिस्ट के रूप में इसरो के साथ 6 साल बिताने के बाद हैदराबाद स्थित प्राइवेट स्पेस कंपनी की स्थापना की।

Image credits: social media
Hindi

अब तक 95 मिलियन डॉलर जुटाए

स्काईरूट ने अब तक 95 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। सबसे हाल ही में टेमासेक द्वारा 225 करोड़ रुपये ($27 मिलियन) की प्री-सीरीज सी फंडिंग थी।

Image credits: social media
Hindi

2022 में फर्म का मूल्य लगभग 1,304 करोड़

इससे पहले 2022 में सीरीज बी राउंड के दौरान फर्म का मूल्य लगभग 1,304 करोड़ रुपये (लगभग 165 मिलियन डॉलर) आंका गया था। 

Image credits: social media
Hindi

2040 तक 100 बिलियन डॉलर का मार्केट

स्काईरूट इंडियन प्राइवेट स्पेस फील्ड में लीडिंग प्लेयर है, जिसके 2040 तक 100 बिलियन डॉलर का मार्केट होने का अनुमान है।

Image credits: social media
Hindi

आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग

पवन कुमार चांदना ने आईआईटी खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। उनका लगाव शुरुआत से ही रॉकेट और स्पेस साइंस की तरफ था।

Image credits: social media
Hindi

प्लेसमेंट में इसरो में मिली नौकरी

चंदना जब मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे थे तो उन्हें NASA के एक प्रोग्राम में काम करने का मौका मिला। कैंपस प्लेसमेंट के दौरान इसरो में जॉब मिली, जहां उनकी मुलाकात नागा से हुई।

Image credits: social media
Hindi

विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में साइंटिस्ट

चंदना और नागा दोनों एक साथ विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में साथ काम करते थे। चंदना वहां बतौर साइंटिस्ट जुड़े थे तो वहीं नागा इवियोनिक्स इंजीनियर के तौर पर नियुक्त थे।

Image credits: social media

देश के टॉप 10 एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग कॉलेज, फीस, जॉब

इंडियन रेलवे के 10 अनजाने फैक्ट्स, जान कर रह जाएंगे हैरान

CAT Exam 2023 इंपोर्टेंट गाइडलाइन, सभी कैंडिडेट्स के लिए जरूरी

गन्ने के पत्तों से बनी झोपड़ी में रहता था परिवार, IAS बना बेटा