₹1.45 करोड़ का पैकेज! प्रयागराज के छात्र विपुल जैन ने रचा इतिहास

Published : Jun 25, 2025, 10:27 AM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

सार

आईआईआईटी प्रयागराज के बीटेक छात्र विपुल जैन को 1.45 करोड़ का पैकेज मिला है। कैंपस प्लेसमेंट में अमेरिकी कंपनी ने दिया ऑफर। अन्य छात्रों को भी मिले लाखों के पैकेज।

नई दिल्ली: अंतिम वर्ष के बी.टेक छात्र विपुल जैन को 1.45 करोड़ रुपये के पैकेज वाली नौकरी मिल गई है। विपुल, प्रयागराज के आईआईआईटी से सूचना प्रौद्योगिकी में बी.टेक कर रहे हैं। आईआईआईटी के कैंपस प्लेसमेंट में उन्हें सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब मिली है। प्रयागराज के आईआईआईटी से सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज पाने वाले छात्र होने का गौरव विपुल को हासिल हुआ है। खबरों के मुताबिक, एक अमेरिकी कंपनी ने विपुल को 1.45 करोड़ रुपये सालाना का पैकेज ऑफर किया है।

लाखों के पैकेज मिले छात्रों को

हाल ही में हुए कैंपस सेलेक्शन में बी.टेक के छात्रों को औसतन 34 लाख रुपये का पैकेज मिला है। वहीं, एम.टेक के छात्रों को औसतन 17 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है। 33 बी.टेक छात्र 60 लाख रुपये से ज्यादा के पैकेज के लिए चुने गए हैं। 60 छात्रों को 50 लाख रुपये से ज्यादा का पैकेज मिला है।

100% बी.टेक छात्रों को नौकरी

प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. मुनेन्द्र ओझा ने बताया कि 1.45 करोड़ रुपये का पैकेज पाने वाले विपुल जैन ने अपने तकनीकी कौशल और बेहतरीन इंटरव्यू से सबको प्रभावित किया। इसी का नतीजा है कि उन्हें इतना बड़ा पैकेज मिला है, जिसके वो हकदार हैं। एक अन्य अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस साल 100% बी.टेक छात्रों को प्लेसमेंट में नौकरी मिली है। इसी प्लेसमेंट में 91% एम.टेक छात्रों को भी नौकरी मिली है।

इस साल एम.टेक छात्रों का प्रदर्शन भी शानदार रहा। एम.टेक आईटी और ईसी विभाग के 12 छात्रों को 45 लाख रुपये से ज्यादा का पैकेज मिला है। 122 स्नातकोत्तर (एम.टेक) छात्रों में से 105 को नौकरी मिली। इस बार भारत और विदेश की कई कंपनियां कैंपस सेलेक्शन में शामिल हुई थीं।

रोजगार मेला

बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए छात्रों के लिए रोजगार मेला लगाया गया। विधायक एम.आर. मंजूनाथ ने बच्चों से इसका फायदा उठाकर अपना भविष्य बनाने को कहा। उन्होंने ये बातें शहर के सरकारी मॉडल हायर प्राइमरी स्कूल में आयोजित रोजगार मेले में कही। ये मेला विधायक एम.आर. मंजूनाथ और उनके समर्थकों और नरसापुर कोलार की एक नामी कंपनी के सहयोग से लगाया गया था।

राज्य की एक प्रतिष्ठित कंपनी ने शहर में तालुका के छात्रों के लिए बेरोजगारी दूर करने के उद्देश्य से ये रोजगार मेला लगाया। छात्रों ने अपने जरूरी दस्तावेज देकर कंपनी के लोगों से जानकारी ली और अपने भविष्य के लिए योजना बनाई।

गरीब माँ-बाप ने अपने बच्चों को बड़ी मुश्किल से पढ़ाया है, इसलिए ऐसे छात्रों के लिए ये नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। बच्चों को इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए। तालुका के 18 साल से ज्यादा उम्र के योग्य छात्रों ने इस रोजगार मेले में अपनी प्रतिभा दिखाई और अपने आर्थिक भविष्य के लिए इसका फायदा उठाया। विधायक ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार