
JAC Delhi Counselling 2025 Round 2 Result Out: जॉइंट एडमिशन कमेटी (JAC) ने आज, 24 जून 2025, को राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। अगर आपने JAC Delhi 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, तो अब आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर चेक कर सकते हैं। यह काउंसलिंग प्रक्रिया JEE Main 2025 रैंक के आधार पर होती है और इसमें कुल 5 इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर संस्थान शामिल हैं-
JAC Delhi Counselling 2025 Round 2 Result Direct Link
अगर आपको राउंड 2 में कोई सीट अलॉट हुई है, तो आगे आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
लॉगिन करें: JEE Main 2025 रोल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें: इसमें आपका संस्थान, कैटेगरी, सब-कैटेगरी और अन्य डिटेल्स होंगी।
सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करें: समय पर फीस जमा नहीं करने पर आपकी सीट कैंसिल मानी जाएगी।
डॉक्यूमेंट अपलोड करें: जो डॉक्यूमेंट्स मांगे गए हैं, उन्हें स्कैन करके अपलोड करें।
फिजिकल रिपोर्टिंग करें: आपको अपने अलॉटेड कॉलेज में जाकर डोक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा।
प्रोविजनल एडमिशन लेटर डाउनलोड करें: वेरिफिकेशन के बाद यह आपके डैशबोर्ड पर मिलेगा।
आपको यह बताना होगा कि आप आगे की काउंसलिंग में शामिल होना चाहते हैं या नहीं-
FLOAT: अगर आप अगले राउंड में बेहतर विकल्प चाहते हैं, तो यह चुनें।
FREEZE: अगर आप वर्तमान में मिली सीट से संतुष्ट हैं, तो इसे फाइनल मान लें।
अगर आपने इनमें से कोई विकल्प नहीं चुना या कोई स्टेप स्किप कर दिया, तो आपकी सीट कैंसिल मानी जा सकती है।
JAC Delhi 2025 Counselling:आगे की प्रक्रिया और कट-ऑफ
पूरे काउंसलिंग शेड्यूल, कट-ऑफ लिस्ट और जरूरी अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर नजर बनाए रखें।