JAC Delhi Counselling 2025 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी: यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक, जानें अगला स्टेप

Published : Jun 24, 2025, 07:10 PM ISTUpdated : Jun 24, 2025, 07:11 PM IST
JAC Delhi Counselling 2025

सार

JAC Delhi Counselling 2025 Round 2 Result Out: JAC दिल्ली 2025 काउंसलिंग राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक यहां भी है।

JAC Delhi Counselling 2025 Round 2 Result Out: जॉइंट एडमिशन कमेटी (JAC) ने आज, 24 जून 2025, को राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। अगर आपने JAC Delhi 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, तो अब आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर चेक कर सकते हैं।  यह काउंसलिंग प्रक्रिया JEE Main 2025 रैंक के आधार पर होती है और इसमें कुल 5 इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर संस्थान शामिल हैं-

  • Delhi Technological University (DTU)
  • Indira Gandhi Delhi Technical University for Women (IGDTUW)
  • Netaji Subhas University of Technology (NSUT)
  • Indraprastha Institute of Information Technology Delhi (IIIT-D)
  • Delhi Skill and Entrepreneurship University (DSEU)

JAC Delhi Counselling 2025 Round 2 Result Direct Link

JAC Delhi Counselling 2025 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट के बाद क्या करना होगा?

अगर आपको राउंड 2 में कोई सीट अलॉट हुई है, तो आगे आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे-

लॉगिन करें: JEE Main 2025 रोल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।

प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें: इसमें आपका संस्थान, कैटेगरी, सब-कैटेगरी और अन्य डिटेल्स होंगी।

सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करें: समय पर फीस जमा नहीं करने पर आपकी सीट कैंसिल मानी जाएगी।

डॉक्यूमेंट अपलोड करें: जो डॉक्यूमेंट्स मांगे गए हैं, उन्हें स्कैन करके अपलोड करें।

फिजिकल रिपोर्टिंग करें: आपको अपने अलॉटेड कॉलेज में जाकर डोक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा।

प्रोविजनल एडमिशन लेटर डाउनलोड करें: वेरिफिकेशन के बाद यह आपके डैशबोर्ड पर मिलेगा।

क्या आप अगले JAC Delhi काउंसलिंग राउंड में हिस्सा लेना चाहते हैं?

आपको यह बताना होगा कि आप आगे की काउंसलिंग में शामिल होना चाहते हैं या नहीं-

FLOAT: अगर आप अगले राउंड में बेहतर विकल्प चाहते हैं, तो यह चुनें।

FREEZE: अगर आप वर्तमान में मिली सीट से संतुष्ट हैं, तो इसे फाइनल मान लें।

अगर आपने इनमें से कोई विकल्प नहीं चुना या कोई स्टेप स्किप कर दिया, तो आपकी सीट कैंसिल मानी जा सकती है।

JAC Delhi 2025 Counselling:आगे की प्रक्रिया और कट-ऑफ 

पूरे काउंसलिंग शेड्यूल, कट-ऑफ लिस्ट और जरूरी अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर नजर बनाए रखें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?