WBCHSE 11th Supplementary New Rule: 11वीं सेमेस्टर-2 फेल होने पर अब साल नहीं होगा खराब, जानें नया नियम

Published : Jun 24, 2025, 04:06 PM ISTUpdated : Jun 24, 2025, 04:09 PM IST
WBCHSE 11th Supplementary Exam New Rule 2025

सार

WBCHSE Class 11 Supplementary Exam 2025: पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 11वीं के छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा के नियमों में बदलाव किया है। अब सेमेस्टर-2 में फेल होने पर भी छात्र एक महीने के भीतर दोबारा परीक्षा दे सकेंगे। जानिए नया नियम।

West Bengal 11th Supplementary New Rule: पश्चिम बंगाल के 11वीं के छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है। वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने एकेडमिक सेशन 2024-25 से कक्षा 11 की सप्लीमेंट्री परीक्षा के नियमों में बदलाव किया है। अब अगर कोई छात्र सेमेस्टर-2 में फेल हो जाता है, तो वह रिजल्ट आने के एक महीने के भीतर ही दोबारा परीक्षा दे सकता है। इस बदलाव का उद्देश्य छात्रों को एक और मौका देना है ताकि वे अपनी पढ़ाई का पूरा साल खराब होने से बचा सकें।

WBCHSE Class 11 Supplementary Exam 2025: पहले क्या था नियम?

पहले नियम के मुताबिक, सिर्फ सेमेस्टर-1 में फेल होने वाले छात्रों को ही सेमेस्टर-2 की परीक्षा के साथ सप्लीमेंट्री देने की अनुमति थी। यानी अगर कोई छात्र साल के आखिरी सेमेस्टर में फेल होता, तो उसे अगला पूरा साल दोहराना पड़ता था।

Class 11 Semester 2 Fail Students Chance: अब क्या हुआ है बदलाव?

अब WBCHSE ने साफ किया है कि सेमेस्टर-2 में फेल होने वाले छात्र भी सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकेंगे और वह भी रिजल्ट जारी होने के सिर्फ एक महीने के अंदर। परीक्षा छात्रों के अपने ही स्कूल द्वारा आयोजित की जाएगी। यह नियम 2025 में सेमेस्टर-2 की परीक्षा देने वाले छात्रों पर भी लागू होगा। अगर कोई छात्र सेमेस्टर-1 या सेमेस्टर-2 की सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास नहीं हो पाता है, तो उसे अगले साल दोनों सेमेस्टर फिर से दोहराने होंगे।

WBCHSE Rule Change 2025 for Class 11: छात्रों को कैसे मिलेगा फायदा?

यह फैसला उन छात्रों के लिए राहत भरा है जो साल के आखिरी सेमेस्टर में किसी कारणवश परीक्षा में सफल नहीं हो पाए। अब उन्हें पूरे साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि एक महीने में दोबारा मौका मिलेगा। इससे छात्रों को पढ़ाई में रुकावट नहीं होगी और वे समय पर 12वीं में प्रवेश ले सकेंगे।

West Bengal 11th Supplementary Exam Update: स्कूलों को क्या करना है?

WBCHSE ने राज्य के सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि इस नए नियम को तत्काल प्रभाव से लागू करें। इसे एक "विशेष केस" के तौर पर देखा जाएगा, लेकिन आगे भी ऐसे फैसले संभव हैं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए