CAT 2025 रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट: 20 सितंबर तक भरें फॉर्म, यहां देखें स्टेप-बाय-स्टेप अप्लाई प्रोसेस

Published : Sep 19, 2025, 12:26 PM IST
CAT 2025 Registration Last Date

सार

CAT 2025 Last Date: आईआईएम कैट रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2025 है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। जानें आवेदन शुल्क, एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड और स्टेप-बाय-स्टेप अप्लाई प्रोसेस।

IIM CAT 2025 Registration Last Date: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2025) में शामिल होने के इच्छुक योग्य उम्मीदवारों के लिए अहम खबर है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड की ओर से आयोजित होने वाले CAT 2025 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 20 सितंबर, 2025 तक ही है। ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास यह गोल्डन मौका है कि वे जल्दी से अपना फॉर्म भर लें। रजिस्ट्रेशन केवल ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे। बता दें कि इससे पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 13 सितंबर 2025 थी, जिसे बढ़ा कर 20 सितंबर किया गया था। CAT 2025 परीक्षा 30 नवंबर, 2025 को आयोजित होगी और एडमिट कार्ड 5 नवंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इस बार आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपनी पसंद के 5 टेस्ट सिटी चुनने का ऑप्शन मिलेगा। बाद में उपलब्धता के आधार पर उन्हीं शहरों में से एक सेंटर अलॉट किया जाएगा।

CAT 2025 आवेदन शुल्क कितना लगेगा?

  • SC, ST और PwD उम्मीदवारों को 1300 रुपए फीस देनी होगी।
  • अन्य सभी उम्मीदवारों को 2600 रुपए का शुल्क जमा करना होगा।
  • SC, ST और PwD कैंडिडेट्स को अपने सर्टिफिकेट की कॉपी भी अपलोड करनी होगी।

ये भी पढ़ें- IBPS RRB Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट 21 सितंबर, जानें प्री और मेंस एग्जाम कब होंगे

IIM CAT 2025: रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

CAT 2025 आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर CAT 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी डिटेल्स भरकर खुद को रजिस्टर करें।
  • एप्लिकेशन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी जानकारी ध्यान से चेक कर लें।
  • सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
  • भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

CAT 2025 Direct Link to Apply

जो उम्मीदवार देशभर के टॉप IIMs और अन्य मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन का सपना देख रहे हैं, उनके लिए CAT 2025 बेहद अहम है। इसलिए लास्ट डेट का इंतजार किए बिना समय पर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

ये भी पढ़ें- RRB NTPC Graduate Level Result 2025: कब आएगा CBT 1 रिजल्ट? कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Ceasefire से Mayday तक... गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च हुए इन 10 शब्दों के मतलब क्या आप जानते हैं?
UP Holiday Calendar 2026: जानें नए साल में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और दफ्तर