
Aryan Maan DUSU President Candidate 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) चुनाव 2025 में इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। वोटिंग गुरुवार, 18 सितंबर को खत्म हो चुकी है और 1.55 लाख से ज्यादा छात्रों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अब सबकी नजरें आज सुबह यानी 19 सितंबर को होने वाली काउंटिंग पर टिकी हैं। इस हाई-प्रोफाइल स्टूडेंट पॉलिटिक्स में एबीवीपी (ABVP) ने अध्यक्ष पद के लिए आर्यन मान को मैदान में उतारा है। खास बात यह है कि उनके प्रचार में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी खुलकर सामने आए हैं।
आर्यन मान हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और फिलहाल दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमए (लाइब्रेरी साइंस) की पढ़ाई कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ वह स्पोर्ट्स, खासकर फुटबॉल में भी एक्टिव रहे हैं।
आर्यन मान कई सालों से एबीवीपी की स्टूडेंट मूवमेंट्स में सक्रिय हैं। चाहे फीस वृद्धि का मुद्दा हो या कैंपस की सुविधाओं को बेहतर बनाने की मांग, आर्यन इन अभियानों में फ्रंटलाइन पर नजर आए। यही वजह है कि एबीवीपी ने उन्हें इस बार अध्यक्ष पद का चेहरा बनाया।
अपनी कैंपेनिंग में आर्यन मान ने छात्रों के लिए कई बड़े वादे किए हैं। इनमें सस्ती मेट्रो पास सुविधा, कैंपस में मुफ्त वाई-फाई, दिव्यांग छात्रों के लिए एक्सेसिबिलिटी ऑडिट, रिसर्च स्कॉलर्स को फाइनेंशियल सपोर्ट और खेल सुविधाओं को अपग्रेड करना शामिल है। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी को एक ग्लोबल लेवल का इंस्टीट्यूशन बनाने की बात भी कहते हैं।
इस चुनाव को और हाईलाइट तब मिला जब बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने एक वीडियो जारी कर आर्यन मान के लिए वोट मांगे। आर्यन ने खुद यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा और बढ़ गई।
आर्यन मान का परिवार हरियाणा में बड़ा नाम माना जाता है। उनके पिता सिकंदर मान बड़े शराब कारोबारी हैं और झज्जर जिले के बेरी इलाके में एडीएस स्पिरिट प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री से जुड़े हैं। वह लोवा कलां गांव के दो बार सरपंच भी रह चुके हैं। आर्यन मान के दादा स्व श्रीचंद मान लोवा सत्रह खाप के कई साल तक प्रधान रहे। वहीं उनके ताया दलबीऱ मान हरियाणा की राजनीति में सक्रिय रहे हैं और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते थे।
ये भी पढ़ें- कॉलेज नहीं सही इंजीनियरिंग ब्रांच से मिलता है हाई पैकेज, टॉप 5 लिस्ट
इस बार एबीवीपी ने डूसू चुनाव में सेंट्रल पैनल पर भी पूरा दम लगाया है। आर्यन मान को अध्यक्ष पद पर उतारा गया है, जबकि गोविंद तंवर उपाध्यक्ष, कुणाल चौधरी सचिव और दीपिका झा संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की राजनीति में हरियाणा का दबदबा पहले भी दिख चुका है। 2011 में अजय छिक्कारा (NSUI), 2012 में अरुण हुड्डा (NSUI) और 2019 में अक्षित दहिया (ABVP) डूसू अध्यक्ष बन चुके हैं। पिछले साल NSUI के रौनक खत्री प्रेजिडेंट चुने गए थे।
ये भी पढ़ें- Ayushi Dabas: बेटी को अफसर बनाने मां ने छोड़ दी अपनी सरकारी जॉब, पढ़ें दृष्टिहीन IAS आयुषी डबास की कहानी