कौन हैं आर्यन मान? डूसू चुनाव 2025 में एबीवीपी प्रेसिडेंट कैंडिडेट, हरियाणा के शराब कारोबारी परिवार से है नाता

Published : Sep 19, 2025, 10:30 AM IST
Aryan Maan ABVP

सार

DUSU Election 2025 रिजल्ट आज यानी 19 सितंबर को आने वाला है। ऐसे में एबीवीपी प्रत्याशी आर्यन मान पर सबकी नजरें टिकी हैं। बता दें कि संजय दत्त का सपोर्ट मिलने और हरियाणा का मजबूत बैकग्राउंड होने के कारण ये सुर्खियों में हैं। जानिए कौन हैं आर्यन मान?

Aryan Maan DUSU President Candidate 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) चुनाव 2025 में इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। वोटिंग गुरुवार, 18 सितंबर को खत्म हो चुकी है और 1.55 लाख से ज्यादा छात्रों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अब सबकी नजरें आज सुबह यानी 19 सितंबर को होने वाली काउंटिंग पर टिकी हैं। इस हाई-प्रोफाइल स्टूडेंट पॉलिटिक्स में एबीवीपी (ABVP) ने अध्यक्ष पद के लिए आर्यन मान को मैदान में उतारा है। खास बात यह है कि उनके प्रचार में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी खुलकर सामने आए हैं।

कौन हैं आर्यन मान, एबीवीपी के प्रेसिडेंट कैंडिडेट

आर्यन मान हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और फिलहाल दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमए (लाइब्रेरी साइंस) की पढ़ाई कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ वह स्पोर्ट्स, खासकर फुटबॉल में भी एक्टिव रहे हैं।

आर्यन मान का छात्र राजनीति से गहरा जुड़ाव

आर्यन मान कई सालों से एबीवीपी की स्टूडेंट मूवमेंट्स में सक्रिय हैं। चाहे फीस वृद्धि का मुद्दा हो या कैंपस की सुविधाओं को बेहतर बनाने की मांग, आर्यन इन अभियानों में फ्रंटलाइन पर नजर आए। यही वजह है कि एबीवीपी ने उन्हें इस बार अध्यक्ष पद का चेहरा बनाया।

डूसू चुनाव 2025 में आर्यन मान के चुनावी वादे और विजन

अपनी कैंपेनिंग में आर्यन मान ने छात्रों के लिए कई बड़े वादे किए हैं। इनमें सस्ती मेट्रो पास सुविधा, कैंपस में मुफ्त वाई-फाई, दिव्यांग छात्रों के लिए एक्सेसिबिलिटी ऑडिट, रिसर्च स्कॉलर्स को फाइनेंशियल सपोर्ट और खेल सुविधाओं को अपग्रेड करना शामिल है। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी को एक ग्लोबल लेवल का इंस्टीट्यूशन बनाने की बात भी कहते हैं।

आर्यन मान को संजय दत्त का सपोर्ट

इस चुनाव को और हाईलाइट तब मिला जब बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने एक वीडियो जारी कर आर्यन मान के लिए वोट मांगे। आर्यन ने खुद यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा और बढ़ गई।

आर्यन मान के परिवार का राजनीतिक और कारोबारी बैकग्राउंड

आर्यन मान का परिवार हरियाणा में बड़ा नाम माना जाता है। उनके पिता सिकंदर मान बड़े शराब कारोबारी हैं और झज्जर जिले के बेरी इलाके में एडीएस स्पिरिट प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री से जुड़े हैं। वह लोवा कलां गांव के दो बार सरपंच भी रह चुके हैं। आर्यन मान के दादा स्व श्रीचंद मान लोवा सत्रह खाप के कई साल तक प्रधान रहे। वहीं उनके ताया दलबीऱ मान हरियाणा की राजनीति में सक्रिय रहे हैं और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते थे।

ये भी पढ़ें- कॉलेज नहीं सही इंजीनियरिंग ब्रांच से मिलता है हाई पैकेज, टॉप 5 लिस्ट

DUSU Election 2025 में एबीवीपी का पूरा पैनल

इस बार एबीवीपी ने डूसू चुनाव में सेंट्रल पैनल पर भी पूरा दम लगाया है। आर्यन मान को अध्यक्ष पद पर उतारा गया है, जबकि गोविंद तंवर उपाध्यक्ष, कुणाल चौधरी सचिव और दीपिका झा संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी की राजनीति में हरियाणा का पुराना दबदबा

दिल्ली यूनिवर्सिटी की राजनीति में हरियाणा का दबदबा पहले भी दिख चुका है। 2011 में अजय छिक्कारा (NSUI), 2012 में अरुण हुड्डा (NSUI) और 2019 में अक्षित दहिया (ABVP) डूसू अध्यक्ष बन चुके हैं। पिछले साल NSUI के रौनक खत्री प्रेजिडेंट चुने गए थे।

ये भी पढ़ें- Ayushi Dabas: बेटी को अफसर बनाने मां ने छोड़ दी अपनी सरकारी जॉब, पढ़ें दृष्टिहीन IAS आयुषी डबास की कहानी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Ceasefire से Mayday तक... गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च हुए इन 10 शब्दों के मतलब क्या आप जानते हैं?
UP Holiday Calendar 2026: जानें नए साल में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और दफ्तर