
IISER IAT Result 2025 Out: अगर आपने इस साल IISER एप्टीट्यूड टेस्ट (IAT 2025) दिया है तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) ने IAT 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। अब सभी उम्मीदवार अपना स्कोर और रैंक कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट iiseradmission.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
IISER की ओर से जारी नोट के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों को IAT 2025 में कम से कम 1 अंक मिला है, उन्हें रैंक दी गई है। हालांकि, संस्थान ने ये भी साफ कर दिया है कि सिर्फ रैंक मिलना एडमिशन की गारंटी नहीं है।
IISER Aptitude Test मई महीने में कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) में आयोजित किया गया था। यह परीक्षा IISERs के निम्नलिखित कोर्सेज में एडमिशन के लिए होती है-
IAT 2025 में कुल 60 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन थे, जो चार विषयों में बराबर बंटे थे, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथ्स और फिजिक्स। हर सही जवाब पर 4 नंबर, हर गलत उत्तर पर 1 नंबर की निगेटिव मार्किंग थी। परीक्षा की कुल अवधि 180 मिनट थी।
IAT 2025 रिजल्ट जारी होने के बाद अब एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन 26 जून शाम 5 बजे से शुरू होगा चॉइस फिलिंग 3 जुलाई शाम 5 बजे तक करनी होगी। उम्मीदवारों को सीट अलॉटमेंट उनकी रैंक, दी गई प्राथमिकताओं, कैटेगरी और उपलब्ध सीटों के आधार पर किया जाएगा।
IAT काउंसलिंग में जिस उम्मीदवार को सीट ऑफर की जाएगी, उसके पास दो ही विकल्प होंगे। पहला ऑफर एक्सेप्ट करना और दूसरा ऑफर को रिजेक्ट करना या तय समय में रिस्पॉन्ड न करना। ध्यान रखें, ऑफर को रिजेक्ट करने या तय समय में जवाब न देने पर आप आगे की सभी काउंसलिंग राउंड से बाहर हो जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर iiseradmission.in और संबंधित IISER संस्थानों की वेबसाइट चेक करते रहें ताकि उन्हें एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी कोई भी जानकारी मिस न हो।