IIT BHU प्लेसमेंट 2025: 2.2 cr का रिकॉर्ड पैकेज, जानिए किन कंपनियों से मिले ऑफर

Published : Feb 07, 2025, 01:18 PM IST
IIT BHU Placement 2025

सार

IIT BHU Placement 2025: IIT BHU के 2025 प्लेसमेंट में ₹2.2 करोड़ का रिकॉर्ड पैकेज मिला है, औसत पैकेज ₹22.79 लाख रहा। जानिए पूरी डिटेल।

IIT BHU Placement 2025: IIT (BHU) वाराणसी ने प्लेसमेंट सीजन 2025 में अब तक का सबसे बड़ा पैकेज 2.2 करोड़ रुपये प्रति वर्ष हासिल किया है। वहीं, छात्रों को मिलने वाले औसत पैकेज की राशि 22.79 लाख रुपये प्रति वर्ष रही। संस्थान को कुल 1,128 जॉब ऑफर और 424 इंटर्नशिप ऑफर मिले हैं, जो इस साल के प्लेसमेंट की बड़ी उपलब्धि है।

किन सेक्टर्स में मिली नौकरियां?

IIT BHU के छात्रों को टेक्नोलॉजी, कंसल्टिंग, फाइनेंस और कोर इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्लेसमेंट मिला। इस बार प्लेसमेंट ड्राइव में बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिनमें शामिल हैं: गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमैन सैक्स, टाटा स्टील, अमेजन, डेटा ब्रिक्स, आईटीसी, सैमसंग, ओरेकल, वॉलमार्ट, क्वालकॉम। IIT BHU के डायरेक्टर प्रोफेसर अमित पात्रा के अनुसार- इस साल के प्लेसमेंट नतीजे दिखाते हैं कि IIT BHU इंडस्ट्री के लिए तैयार प्रोफेशनल्स तैयार करने वाला एक प्रमुख संस्थान बना हुआ है। हमारे छात्रों की प्रतिभा और रिसर्च में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते दुनिया की टॉप कंपनियां यहां प्लेसमेंट के लिए आती हैं। यह सीजन अभी जारी है और हमें आने वाले महीनों में और भी शानदार नतीजों की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- क्या करता है अरविंद केजरीवाल का बेटा पुलकित, IIT दिल्ली से की है पढ़ाई

IIT BHU का गौरवशाली इतिहास

IIT (BHU) वाराणसी की नींव 1919 में रखी गई थी, जब पंडित मदन मोहन मालवीय ने बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज (BENCO) की स्थापना की। बाद में MINMET और TECHNO कॉलेजों के साथ इसे 1968 में IT-BHU के रूप में एकीकृत किया गया। 29 जून 2012 को इसे IIT (BHU) वाराणसी का दर्जा दिया गया। संस्थान ने 2019 में अपने 100 साल पूरे किए।

IIT BHU के इस प्लेसमेंट सीजन ने एक बार फिर साबित किया कि यह संस्थान देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में शामिल है। जहां एक ओर 2.2 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड पैकेज सुर्खियों में है, वहीं बाकी छात्रों के लिए भी शानदार संभावनाएं बनी हुई हैं। जैसे-जैसे प्लेसमेंट ड्राइव आगे बढ़ेगी और भी बड़े ऑफर्स सामने आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- कितने पढ़े-लिखे हैं जीत अडानी और दिवा शाह? जानिए डिग्री और करियर

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?