
हैदराबाद: IIT हैदराबाद के फाइनल ईयर के एक छात्र को एक डच ट्रेडिंग कंपनी में 2.5 करोड़ रुपये की सैलरी वाली नौकरी मिली है। डच ट्रेडिंग कंपनी ऑप्टिवर में भारतीय IIT छात्र एडवर्ड नाथन वर्गीस को यह भारी-भरकम सैलरी वाली नौकरी मिली है। यह IIT हैदराबाद की स्थापना के बाद से किसी छात्र को मिला अब तक का सबसे महंगा सैलरी पैकेज है। जब एडवर्ड नाथन वर्गीस ने IIT हैदराबाद में कंप्यूटर साइंस के अंडरग्रेजुएट छात्र के रूप में एडमिशन लिया, तो उन्होंने हजारों दूसरे छात्रों की तरह ही कोडिंग, क्लास और कॉम्पिटिशन पर ध्यान दिया। लेकिन उन्हें खुद भी नहीं पता था कि चार साल बाद उन्हें 2.5 करोड़ रुपये की नौकरी मिलेगी। यह 2008 में IIT हैदराबाद की स्थापना के बाद से यहां के किसी छात्र को मिला सबसे बड़ा सैलरी पैकेज है।
21 साल के एडवर्ड नाथन वर्गीस को यह ऑफर नीदरलैंड्स की एक ग्लोबल ट्रेडिंग फर्म ऑप्टिवर से मिला है। दो महीने की समर इंटर्नशिप को प्री-प्लेसमेंट ऑफर में बदलने के बाद, एडवर्ड जुलाई में कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर जॉइन करेंगे। वैसे, इस नौकरी के मौके से पहले एडवर्ड ने कोई और इंटरव्यू नहीं दिया था। ऑप्टिवर उनका पहला इंटरव्यू और पहली कंपनी थी। कंपनी की समर इंटर्नशिप के लिए दो छात्रों को चुना गया था। लेकिन इंटर्नशिप के लिए चुने गए एडवर्ड ने मिले मौके का फायदा उठाया और फुल-टाइम नौकरी पाने में कामयाब रहे।
उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय IIT टैग, फ्लेक्सिबल एकेडमिक सिलेबस और इंजीनियरिंग के पहले साल से ही कोडिंग और कॉम्पिटिटिव प्रोग्रामिंग पर दिए गए जोर को दिया है। हैदराबाद में जन्मे और पले-बढ़े एडवर्ड बाद में बेंगलुरु शिफ्ट हो गए, जहां उन्होंने 7वीं से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। पता चला है कि कॉम्पिटिटिव परीक्षाओं में उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। उन्होंने 2022 में JEE मेन परीक्षा में AIR 1100 और JEE एडवांस्ड में AIR 558 हासिल कर IIT हैदराबाद में एडमिशन लिया। इसके साथ ही, उन्होंने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) भी दिया, जिसमें 2025 में 99.96 पर्सेंटाइल के साथ 120वीं रैंक हासिल की।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi