
CAT 2025 Toppers List: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार IIM कोझिकोड ने CAT 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल CAT 2025 में 12 उम्मीदवारों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। 26 उम्मीदवारों ने 99.99 परसेंटाइल और इतने ही उम्मीदवारों ने 99.98 परसेंटाइल स्कोर किया है। CAT 2025 में 99.99 परसेंटाइल लाने वालों में चार महिलाएं हैं। IIM कोझिकोड की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, टॉपर लिस्ट रिजल्ट के साथ ही जारी की गई है। बता दें कि CAT 2025 परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को किया गया था। इस बार परीक्षा में करीब 2.58 लाख उम्मीदवार शामिल हुए, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग 35 हजार कम हैं। गौरतलब है कि CAT 2024 में कुल 2.93 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी। कम संख्या के बावजूद प्रतिस्पर्धा बेहद कड़ी रही और कट-थ्रोट मुकाबले में 12 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल कर टॉप किया।
CAT 2025 में 100 परसेंटाइल हासिल करने वाले 12 कैंडिडेट में दो महिलाएं और 10 पुरुष कैंडिडेट हैं। इसमें से 3 इंजीनियरिंग और 9 कैंडिडेट नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं। 12 टॉपर्स में से उत्तर प्रदेश से 1, कर्नाटक 1, महाराष्ट्र 1, दिल्ली 3, हरियाणा 2, गुजरात 2, झारखण्ड 1 और ओडिशा से 1 कैंडिडेट है। ये 12 कैंडिडेट्स अब IIM अहमदाबाद, बैंगलोर, कोलकाता समेत देश के टॉप B-Schools की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं।
पिछले साल के टॉप स्कोरर्स लिस्ट नीचे दखें
अब CAT 2025 का रिजल्ट आ चुका है, अगला बड़ा पड़ाव होगा IIMs और अन्य टॉप B-Schools की शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू राउंड। 100 पर्सेंटाइल लाने वाले टॉपर्स के लिए लगभग सभी बड़े IIMs के दरवाजे खुल गए हैं।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi