CAT 2025 Toppers List: 12 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल, देखें टॉपर लिस्ट

Published : Dec 24, 2025, 05:26 PM IST
CAT 2025 Toppers List

सार

CAT Toppers List 2025: CAT 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है। IIM कोझिकोड ने CAT 2025 टॉपर लिस्ट भी जारी की है, जिसमें 12 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। देखें CAT 2025 टॉपर्स लिस्ट नाम और पर्सेंटाइल।

CAT 2025 Toppers List: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार IIM कोझिकोड ने CAT 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल CAT 2025 में 12 उम्मीदवारों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। 26 उम्मीदवारों ने 99.99 परसेंटाइल और इतने ही उम्मीदवारों ने 99.98 परसेंटाइल स्कोर किया है। CAT 2025 में 99.99 परसेंटाइल लाने वालों में चार महिलाएं हैं। IIM कोझिकोड की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, टॉपर लिस्ट रिजल्ट के साथ ही जारी की गई है। बता दें कि CAT 2025 परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को किया गया था। इस बार परीक्षा में करीब 2.58 लाख उम्मीदवार शामिल हुए, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग 35 हजार कम हैं। गौरतलब है कि CAT 2024 में कुल 2.93 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी। कम संख्या के बावजूद प्रतिस्पर्धा बेहद कड़ी रही और कट-थ्रोट मुकाबले में 12 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल कर टॉप किया।

CAT 2025 टॉपर्स लिस्ट

रिजल्ट के साथ ही CAT 2025 टॉपर्स के नाम भी घोषित कर दिए गए हैं। IIM की ओर से कहा गया था कि रिजल्ट जारी होने के बाद टॉपर डिटेल्स साझा की जाएंगी। 100 पर्सेंटाइल लाने वाले ये 12 कैंडिडेट्स अब IIM अहमदाबाद, बैंगलोर, कोलकाता समेत देश के टॉप B-Schools की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं।

  • विनायक अग्रवाल: 99.99
  • दीपक एम 99. 98
  • अनमोल गुप्ता 99.96
  • कोंडा जयंत रेड्डी 99.84
  • लक्ष्य खंडेलवाल 99.56
  • नैतकी सिंघल 99. 45
  • प्रियांश जैन 99.25
  • नित्या गुप्ता 99

(टॉपर्स लिस्ट अपडेट हो रहा है)

CAT 2024 के टॉपर्स की लिस्ट

पिछले साल के टॉप स्कोरर्स लिस्ट नीचे दखें

  • वागीश नांगिया- 100
  • मणि प्रणीत चिलुकुरी- 100
  • वेदांत चांदेवार- 99.98
  • सार्थक जयसवाल- 99.97
  • स्वराज पाल केसरी- 99.95
  • अनिरुद्ध सिंह- 99.89
  • श्री आहूजा- 99.88
  • रौनक टीकामणि- 99.69
  • ध्रुव मित्तल- 99.69
  • राजीव नैथानी- 99.64
  • शैवी गोयल- 99.54
  • राहुल सिन्हा- 99.49
  • शौविक चटर्जी- 99.43

अब CAT 2025 का रिजल्ट आ चुका है, अगला बड़ा पड़ाव होगा IIMs और अन्य टॉप B-Schools की शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू राउंड। 100 पर्सेंटाइल लाने वाले टॉपर्स के लिए लगभग सभी बड़े IIMs के दरवाजे खुल गए हैं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

CAT Result 2025 Out: IIM कोझिकोड ने जारी किया CAT रिजल्ट, यहां देखें स्कोरकार्ड और आगे का प्रोसेस
CBSE Board Exam 2026: जानिए आखिर 50 दिनों में 10वीं-12वीं परीक्षा की दमदार तैयारी कैसे करें?