जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एग्जाम में बना ऐसा पेपर, सस्पेंड हो गए प्रोफेसर साब!

Published : Dec 24, 2025, 12:47 PM IST
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एग्जाम में बना ऐसा पेपर, सस्पेंड हो गए प्रोफेसर साब!

सार

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एक प्रोफेसर को मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों के बारे में परीक्षा में सवाल पूछने पर सस्पेंड कर दिया गया है। इस विवादित सवाल की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है और रिपोर्ट आने तक वे निलंबित रहेंगे।

नई दिल्ली: सोशल वर्क के पहले सेमेस्टर की परीक्षा में मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के बारे में सवाल पूछने पर दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है। अधिकारियों ने प्रोफेसर वीरेंद्र बालाजी शहारे को सस्पेंड किया है। सवाल पर विवाद होने के बाद यूनिवर्सिटी ने मामले की जांच के लिए एक खास टीम बनाई है। रिपोर्ट आने तक प्रोफेसर सस्पेंड रहेंगे। 15 नंबर के इस सवाल में देश में मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के बारे में उदाहरण के साथ बताने को कहा गया था। रजिस्ट्रार सी.ए. शेख सैफुल्ला ने सस्पेंड करने का आदेश जारी किया। उन्होंने बताया कि अगला आदेश आने तक सस्पेंशन जारी रहेगा। सस्पेंशन के दौरान उन्हें दिल्ली न छोड़ने का भी निर्देश दिया गया है। वैसे, अधिकारियों ने यह भी बताया कि प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत नहीं की जाएगी।

यह सवाल सोशल मीडिया पर काफी विवाद और विरोध की वजह बन गया था। एक अधिकारी ने कहा कि यह कार्रवाई अकादमिक जिम्मेदारी और संस्थागत अनुशासन बनाए रखने के लिए की गई है। सोमवार से जब सवाल की तस्वीरें ऑनलाइन वायरल होने लगीं, तो इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने जब एक्स पर सस्पेंशन नोटिस शेयर किया, तो यह मामला और भी गरमा गया।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने सस्पेंशन के आदेश के अलावा कोई और बयान जारी नहीं किया है। सूत्रों ने बताया कि जांच समिति इस बात की पड़ताल करेगी कि सवाल कैसे तैयार किया गया और क्या इसे मंजूरी दी गई थी, और क्या इसमें यूनिवर्सिटी के नियमों या परीक्षा के दिशानिर्देशों का कोई उल्लंघन हुआ है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

MBA in Canada Fees: कनाडा में एमबीए करने का कुल खर्च कितना आता है?
Success Tips: सफल लोग रोज क्या करते हैं? जानिए 2026 में कामयाबी के 5 सीक्रेट