आईआईटी कानपुर ने ऑफर किये नये ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम, 31 मार्च तक करें आवेदन

Published : Mar 27, 2024, 04:02 PM IST
IIT kanpur new emasters degree programmes

सार

आईआईटी कानपुर ने नए ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम पेश किए हैं। नए प्रोग्रामों के लिए आवेदन 31 मार्च तक किया जा सकता है। प्रोग्रामों में 60-क्रेडिट सिलेबस होगा। डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें। 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी कानपुर) ने आज क्लाइमेट फाइनेंस, बिजनेस फाइनेंस, फिनटेक और क्वांटिटेटिव फाइनेंस में नए ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम ऑफर किए हैं। ये प्रोग्राम भविष्य के लिए फाइनेंस प्रोफेशनल्स को तैयार करने और फाइनेंस इंडस्ट्री में स्किल्ड टैलेंट की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। जुलाई 2024 बैच के लिए आईआईटी कानपुर ईमास्टर्स के एप्लीकेशन विंडो 31 मार्च तक खुले हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट -emasters.iitk.ac.in/इकोनॉमिक्स-एंड-फाइनेंस-मास्टर्स-डिग्री पर आवेदन कर सकते हैं।

प्रोग्राम की अवधि 1-3 वर्ष

प्रोग्राम की अवधि 1-3 वर्ष है। इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए GATE स्कोर की आवश्यकता नहीं है।

स्ट्रेटेजिक डिसीजन लेने में सक्षम बनाते हैं ये कोर्स

आईआईटी-कानपुर के अनुसार, फाइनेंस टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट में ई-मास्टर्स, ट्रेडिशनल फाइनेंस के साथ फिनटेक का मिश्रण करते हैं, जिससे प्रोफेशनल्स को फाइनेंस पर टेक्नोलॉजी के प्रभाव की गहरी समझ मिलती है। संस्थान ने कहा कि जहां क्वांटिटेटिव फाइनेंस और रिस्क मैनेजमेंट में ई-मास्टर्स रिसर्च और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के माध्यम से रिस्क मैनेजमेंट स्किल में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, वहीं बिजनेस फाइनेंस में ई-मास्टर्स प्रोफेशनल्स को फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में आगे बढ़ने में मदद करते हैं, उन्हें स्ट्रेटेजिक डिसीजन लेने में सक्षम बनाते हैं।

छात्रों के लिए लाइव इंटरैक्टिव वीकेंड क्लासेज

जलवायु फाइनेंस और स्थिरता में ईमास्टर्स प्रोग्राम कार्बन मैनेजमेंट और ईएसजी में एक्सपर्ट की बढ़ती मांग को पूरा करने का प्रयास करता है, जो फाइनेंस और एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी में विशेष ट्रेनिंग प्रदान करता है। ये प्रोग्राम मैनेजमेंट साइंस डिपार्टमेंट और डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स साइंस द्वारा ऑफर किए जाते हैं। छात्रों को लाइव इंटरैक्टिव वीकेंड क्लासेज और सेल्फ स्पीड से सीखने की क्लासेज प्रदान की जाएंगी।

60-क्रेडिट सिलेबस

प्रोग्रामों में 60-क्रेडिट सिलेबस होगा, जो इंडस्ट्री के लिए तैयार किया गया है और आईआईटी-कानपुर में एमटेक और पीएचडी प्रोग्रामों जैसे हायर एजुकेशन के अवसरों के लिए क्रेडिट ट्रांसफर की अनुमति देता है।

ये भी पढ़ें

UP Board 10th, 12th Result 2024 Date And Time: यूपीएमएसपी क्लास 10, 12 रिजल्ट जल्द, जानें लेटेस्ट अपडेट

यूपीएससी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, 1930 पदों के लिए Direct Link से करें आवेदन

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए