सार
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 जल्द ही जारी किया जायेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। जानिए यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी करने की डेट, टाइम को लेकर ऑफिशियल अपडेट क्या है।
UP Board 10th, 12th Result 2024 Date And Time: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा करने के लिए डेट और टाइम के बारे में जानकारी शेयर करेगा। बता दें कि मूल्यांकन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है, जिसमें हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की कुल 31 करोड़ 17 लाख 723 कॉपियां चेक की जानी हैं। 31 मार्च तक मूल्यांकन कार्य पूरी होने की उम्मीद है। ऑफिशियल अपडेट के अनुसार यूपी बोर्ड एग्जाम कॉपियों का मूल्यांकन 16 मार्च से 31 मार्च तक 13 कार्य दिवसों में पूरा किया जाना है। मूल्यांकन कार्य के लिए हाई स्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ आंसरशीट के मूल्यांकन के लिए 94,802 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है। जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा की 1.25 करोड़ आंसरशीट के मूल्यांकन के लिए 52,295 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है।
बोर्ड परीक्षा के लिए 55 लाख से अधिक छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
इस साल कुल 55,25,308 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 29,47,311 उम्मीदवार हाई स्कूल परीक्षा के लिए और 25,77,997 उम्मीदवार इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए हैं। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला के अनुसार यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल के खिलाफ सख्ती के कारण कुल 3 लाख 24 हजार 08 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024: कक्षा 10, 12 बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए यहां दिये गये आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट - upresults.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर अपनी परीक्षा के लिए दिये गये बोर्ड इंटरमीडिएट (बारहवीं कक्षा) परीक्षा या बोर्ड हाई स्कूल (दसवीं कक्षा) परीक्षा लिंक पर क्लिक करे।
- लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना क्रेडेंशियल रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करना होगा।
- जरूरी डिटेल दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले कर सुरक्षित रख लें।
यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट
-upresults.nic.in
-upmsp.edu.in
-results.upmsp.edu.in
ये भी पढ़ें
Bihar Board 10th Result 2024: कब आयेगा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट