यूपीएससी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, 1930 पदों के लिए Direct Link से करें आवेदन

Published : Mar 27, 2024, 02:22 PM IST
UPSC Nursing Officer Recruitment 2024

सार

यूपीएससी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 27 मार्च, 2024 को समाप्त हो रही है। आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।

UPSC Nursing Officer Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 27 मार्च, 2024 को नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दिया जायेगा। जो उम्मीदवार नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

फॉर्म करेक्शन 28 मार्च से

करेक्शन विंडो 28 मार्च को खुलेगी और 3 अप्रैल, 2024 को बंद हो जाएगी। भर्ती परीक्षा 7 जुलाई, 2024 को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से संगठन में 1930 पदों पर भर्ती की जायेगी।

UPSC Nursing Officer Recruitment 2024 Direct link to apply

यूपीएससी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024: आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।

  • यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज के टॉप पर उपलब्ध भर्ती टैब पर जाएं और फिर ओटीआर पर जाएं।
  • एक नया पेज खुलेगा।
  • अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • फीस का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

एप्लीकेशन फीस

उम्मीदवारों (महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को छोड़कर जिन्हें शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है) को 25/- (पच्चीस रुपये) रुपये का शुल्क देना होगा। फीस केवल एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके किया जा सकता है। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

विनीता सिंह से पीयूष बंसल तक, जानिए शार्क टैंक इंडिया जजों की संपत्ति

Layoffs in Argentina: राष्ट्रपति माइली ने राज्य में बड़ी छंटनी का दिया संकेत, 70,000 लोगों की जायेगी जॉब

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?