इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट 2024: कब जारी होगी, कैसे-कहां चेक करें? डिटेल

Published : Aug 17, 2024, 10:56 AM ISTUpdated : Aug 17, 2024, 10:58 AM IST
India Post GDS Recruitment 2024

सार

India Post GDS Merit List 2024 Date: इंडिया पोस्ट जल्द ही जीडीएस भर्ती 2024 की पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगा। मेरिट लिस्ट 10वीं के अंकों के आधार पर बनेगी और शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। डिटेल नीचे पढ़िये

India Post GDS Merit List 2024 Date: इंडिया पोस्ट जल्द ही जीडीएस (ग्रामिक डाक सेवक) भर्ती की पहली मेरिट लिस्ट 2024 जारी करेगा। यदि आपने रजिस्ट्रेशन कराया है, तो जारी किये जाने के बाद आप इस लिस्ट को इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

Gramin dak sevak results 2024: मेरिट लिस्ट कैसे बनेगी?

मेरिट लिस्ट 10वीं कक्षा की परीक्षा में प्राप्त अंकों/ग्रेड को 4 दशमलव की सटीकता के प्रतिशत के आधार पर तैयार की जाएगी। यह अंक बोर्डों द्वारा मान्यता प्राप्त होंगे।

India Post GDS Merit List 2024: कट ऑफ मार्क्स और डिटेल

पहली मेरिट लिस्ट के साथ कट ऑफ मार्क्स और अन्य डिटेल जारी होने की उम्मीद है। ये डिटेल आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भी भेजे जाएंगे।

India Post GDS Merit List 2024: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को क्या करना होगा?

जो उम्मीदवार मेरिट लिस्ट में होंगे, उन्हें फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा। इसके लिए आपको एक अंडरटेकिंग फॉर्म भरना होगा जिसमें आपको सही जानकारी देने की जिम्मेदारी स्वीकार करनी होगी।

India Post GDS Merit List 2024:  पंजीकरण प्रोसेस और वैकेंसी

इंडिया पोस्ट 23 डाक सर्किलों में कुल 44,228 ग्रामिक डाक सेवक पदों को भरेगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जुलाई से 5 अगस्त, 2024 तक चली थी और करेक्शन विंडो 6 अगस्त से 8 अगस्त, 2024 तक खुली थी।

India Post GDS Merit List 2024: मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें?

  • indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर 'इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां आप अपना नाम या रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
  • पेज डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसकी हार्ड कॉपी रखें।

India Post GDS Merit List 2024: फिजिकल वेरिफिकेशन की तारीखें

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए डेट रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेजी जाएंगी।

ये भी पढ़ें

भारत में महिलाओं के लिए 10 सबसे असुरक्षित शहर? सबसे ज्यादा खतरा यहां

आध्यात्म से अरबों तक: भारत के धनवान बाबाओं का सच

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Viral Video: भारतीय युवक का दावा- भारत में लीव के लिए भीख मांगनी पड़ती है, सिंगापुर में बस ईमेल
NEET PG Counselling 2025: राउंड 2 में 2620 नई सीटें, अब इस रैंक वालों को मिल सकती है टॉप ब्रांच