देश की आईटी दिग्गज इंफोसिस 15 से 20 हजार फ्रेशर्स को देगी नौकरी

Published : Jul 18, 2024, 09:43 PM ISTUpdated : Jul 19, 2024, 01:20 AM IST
Infosys Market Cap

सार

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस वित्त वर्ष 2025 के लिए करीब 15,000-20,000 फ्रेशर्स को नियुक्त करेगी, जिससे हाल ही में और आने वाले कॉलेज ग्रेजुएट्स को आईटी जॉब ऑफर में कमी के बाद उम्मीद जगी है।

Infosys to hire 15000 to 20000 freshers: भारत में आईटी सेक्टर में नौकरियों की बहार आने वाली है। देश की दूसरे नंबर की आईटी कंपनी इंफोसिस बड़े पैमाने पर नौकरियों का ऐलान किया है। इंफोसिस ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में 15000-20000 फ्रेशर्स को जॉब देने जा रही है। आईटी पासआउट ग्रेजुएट्स को नौकरी देने के मामले में इंफोसिस में बड़े स्तर पर गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल इंफोसिस ने 76 प्रतिशत कम रिक्रूटमेंट किया है। हालांकि, आईटी सेक्टर में नए जॉब्स की लगातार कमी देखी जा रही है।

इंफोसिस ने 2023 में किया था 50 हजार फ्रेशर्स को रिक्रूट

आईटी कंपनी इंफोसिस हर साल बड़े पैमाने पर फ्रेशर्स को आईटी सेक्टर में रिक्रूट करती है। 2023 में इंफोसिस ने 50 हजार फ्रेशर्स को अपनी कंपनी के लिए सेलेक्ट किया था। हालांकि, इसके अगले साल इसमें व्यापक कमी आई। 2024 यानी इस साल इंफोसिस ने 11900 फ्रेशर्स को ही अपने यहां नौकरी पर रखा। यानी पिछले साल की अपेक्षा इस बार 76 प्रतिशत कम रिक्रूटमेंट किया।

अगले साल फ्रेशर्स को अधिक देंगे मौका

इंफोसिस की पहली तिमाही इनकम समिट में मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) जयेश संघराजका ने गुरुवार को कहा: पिछली कई तिमाहियों में हम कम भर्ती कर सके हैं। हम कैंपस के अंदर और बाहर से फ्रेशर्स को नियुक्त करते हैं। इस तिमाही में हमारे पास 2000 लोगों की शुद्ध गिरावट आई, जो पिछली तिमाहियों की तुलना में कम थी। हमारा उपयोग पहले से ही 85 प्रतिशत पर है इसलिए अब हमारे पास बहुत कम गुंजाइश बची है। जैसे ही हम डेवलपमेंट देखना शुरू करेंगे, हम भर्ती पर विचार करेंगे। हम इस साल 15,000-20,000 फ्रेशर्स को नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, यह कंपनी के डेवलपमेंट पर निर्भर करेगा।

आईटी सेक्टर में नौकरियों की लगातार हो रही कमी

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) वित्त वर्ष 2025 में लगभग 40,000 फ्रेशर्स को नियुक्त करने की योजना बनाई है। इसने पहली तिमाही में लगभग 11,000 प्रशिक्षुओं को नियुक्त किया है। पहली तिमाही तक, इंफोसिस के कर्मचारियों की संख्या में लगातार छठी तिमाही में 1,908 की गिरावट आई। इसकी तुलना में TCS जैसी प्रतिस्पर्धियों ने शुद्ध आधार पर 5,452 कर्मचारी जोड़े। हालांकि, मार्च अवधि की तुलना में TCS के कुल कर्मचारियों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की गई, जिसमें 1,759 की गिरावट आई। HCLTech के कर्मचारियों की संख्या में Q1FY25 में क्रमिक रूप से 8,080 की गिरावट आई। केवल LTIMindtree एक अपवाद है। इसने पहली तिमाही में लगभग 284 कर्मचारी नियुक्त किए हैं।

यह भी पढ़ें:

HDFC के बाद ये कंपनी ला रही मैन्यूफैक्चरिंग फंड, जानें कब से लगा सकेंगे पैसा

PREV

Recommended Stories

UPSC CSE क्रैक करने में मास्टर्स वाले पीछे और ग्रेजुएट आगे, देखें पिछले 5 सालों का ट्रेंड
IBPS PO Mains Result 2025 आ गया…अब अगला कदम कौन-सा? इंटरव्यू से फाइनल मेरिट तक पूरी प्रक्रिया जानें