
Khan Sir Latest Video 2025: कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कराने वाले पटना के मशहूर टीचर खान सर अक्सर अपने ट्यूटोरियल वीडियो यूट्यूब पर शेयर करते रहते हैं। खान सर ने अपने लेटेस्ट वीडियो में स्टूडेंट्स को बताया कि एक बड़ी सेना को संभालने में कितना पैसा लगता है। उन्होंने बताया कि एक बड़ी सेना को संभालने के लिए सबसे जरूरी चीज है पैसा। बिना पैसे के सेना को नहीं संभाला जा सकता। खान सर ने बताया कि कैसे इंडियन आर्मी 2000 करोड़ रुपए का सिर्फ चाय पी जाती है। जबकि उनके नाश्ते और खाने का खर्चा अलग से है। उनका यह उदाहरण सुनकर स्टूडेंट्स दंग रह गए। उन्होंने बड़े ही आसान तरीके से समझाया कि देश की सुरक्षा करने वाली सेना को बनाए रखने के लिए सरकार को हर साल हजारों करोड़ रुपए खर्च करने पड़ते हैं।
खान सर अपने पढ़ाने के सहज और आसान अंदाज के कारण खूब पॉपुलर हैं। कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स के लिए खान सर किसी आइकन से कम नहीं हैं। उनका हर वीडियो यूट्यूब पर लाखों व्यूज हासिल करता है। ऐसे ही एक वीडियो में खान सर ने बेहद आसान तरीके से बताया कि इंडियन आर्मी को भी संभालने में कैसे खूब सारा पैसा खर्च होता है। इतना कि इंडियन आर्मी के जवान 2000 करोड़ रुपए की तो केवल चाय ही पी जाते हैं।
ये भी पढ़ें- खान सर ने बताया KBC में जाने पर कौन सी 3 समस्या का करना पड़ता है सामना?
नीचे देखें खान सर का लेटेस्ट वायरल वीडियो, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे इंडियन आर्मी को चलाने में अरबों रुपए खर्च होते हैं-
ये भी पढ़ें- Khan Sir Marriage: खान सर को दहेज में मिली ये 5 खास चीजें, सरकारी अफसर पत्नी का स्केच किया शेयर
वीडियो में खान सर समझाते दिख रहे हैं कि इंडियन आर्मी में 14 लाख लोग हैं और सुबह-सुबह यदि हर कोई 10 रुपए की चाय पीते हैं, तो एक दिन का चाय का खर्च हो जाता है 1 करोड़ 40 हजार रुपए। आर्मी में दिन भर में 4 बार चाय मिलता है, तो उस हिसाब से हो गए 6 करोड़ रुपए हर दिन के। अब 6 करोड़ को 365 दिन से गुणा करेंगे तो साल भर के चाय का बजट हो जाता है 2190 करोड़ रुपए।