Viral Khan Sir Video: स्टूडेंट्स के फेवरेट खान सर ने बताया कि जब वह केबीसी में गए थे, उन्हें जवाब देने में किस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा और अमिताभ बच्चन के साथ उनका एक्सपीरिएंस कैसा रहा। देखें वीडियो।

Khan Sir KBC Experience: खान सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पढ़ाई-लिखाई और करेंट अफेयर्स से जुड़े वीडियो अक्सर शेयर करते रहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने Viral Khan Sir फेसबुक पेज पर कौन बनेगा करोड़पति को लेकर अपने अनुभव का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन के बारे में और शो में किस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है, इसके बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि जीत की राशि पर कितना टैक्स देना पड़ता है। जानिए

केबीसी में 3 तरह की समस्या का करना पड़ता है सामना

खान सर ने बताया कि केबीसी में जाने पर वहां 3 तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। एक तो यह कि अमिताभ बच्चन जैसी बड़ी शख्सियत जब सामने बैठ कर प्रश्न पूछते हैं, तो आसान सवाल का जवाब देना भी मुश्किल हो जाता है। आप जानते हुए भी भूलने लगते हैं या कंफ्यूज हो जाते हैं। खान सर कहा कि आप अपने घर पर रह कर कठिन से कठिन प्रश्न का जवाब भी आसानी से देते हैं लेकिन जब कोई फेमस या पावरफुल इंसान जैसे कि कोइ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आपसे वही प्रश्न सामने से पूछता है, तो आपको डर लगने लगता है।

दूसरा खान सर ने कहा कि जब वह केबीसी में गए तो सबसे बड़ा डर, जो उन्हें लग रहा था कि लोग क्या कहेंगे? चूंकि वह एक शिक्षक हैं, लोग ऐसा समझते हैं कि उन्हें सभी प्रश्नों के उत्तर आने चाहिए या आते हैं। एक बार को यदि कोई इंजीनयिर या अन्य कोई किसी प्रश्न का जवाब नहीं दे पाता, तो लोग उसे भूल जाते हैं लेकिन यदि वो किसी प्रश्न का उत्तर न दे पाए, तो लोग कहेंगे देखो यह बच्चों को पढ़ाता है। यानी लोगों के एक्सपेक्टेंशंस बढ़ जाते हैं, जिसका दवाब रहता है। तीसरा खान सर ने यह कहा कि केबीसी में प्रश्न पूछे जाने के क्रम में जब अलग-अलग म्यूजिक बजते हैं, तो उससे भी अजीब सा डर लगने लगता है। 

ये भी पढ़ें- IAS देश नहीं बदल सकते, इनसे उम्मीद करना जैसे रेगिस्तान में पानी खोजना है- खान सर ने क्यों कहा?

जीत की राशि पर 30 प्रतिशत देने पड़ते हैं टैक्स

खान सर ने यह भी बताया कि केबीसी की ईनाम की राशि पर विजेता को 30 प्रतिशत टैक्स चुकाने पड़ते हैं। हालांकि यह 50 हजार से ऊपर की राशि जीतने पर देना पड़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन को नेचर कैसा है? नीचे देखें खान सर का वीडियो-

बता दें कि खान सर कंपीटिटिव एग्जाम्स की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। वह बड़े ही मजेदार और आसान तरीके से कठिन से कठिन सवालों को समझा देते हैं। उनके यूट्यूब चैनल Khan GS Research Centre पर 25.2 मिलियन सब्सक्राइबर और फेसबुक पेज Viral Khan Sir पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

ये भी पढ़ें- पटना वाले खान सर शादी के बाद सुर्खियों में: क्या है उनकी कमाई, जानिए लाइफ स्टोरी