इंडियन बैंक में 1500 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए निकली वैकेंसी, उम्र सीमा 28 साल, सैलरी 15 हजार

Published : Jul 10, 2024, 05:17 PM ISTUpdated : Jul 10, 2024, 05:18 PM IST
Indian Bank Apprentice Recruitment 2024

सार

Indian Bank Apprentice Recruitment 2024: इंडियन बैंक में 1500 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट Indianbank.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Indian Bank Apprentice Recruitment 2024: इंडियन बैंक में 1500 अप्रेंटिस पोस्ट के लिए वैकेंसी निकली है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट इन पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट Indianbank.in के माध्यम से कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस 10 जुलाई से शुरू हुई है और 31 जुलाई, 2024 को बंद हो जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार 12 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग के दौरान शहरी क्षेत्र के कैंडिडेट को 15 हजार रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में पोस्टेड उम्मीदवारों को 12 हजार रुपये महीने स्टाइपेंड दिये जायेंगे।

Indian Bank Apprentice Recruitment 2024: पात्रता मापदंड

इंडियन बैंक में 1500 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

Indian Bank Apprentice Recruitment 2024: आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 20 है जबकि अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है। SC, ST, OBC, PWBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियम अनुसार छूट लागू है।

Indian Bank Apprentice Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

अपरेंटिस पदों के लिए कैंडिडेट का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के बाद स्थानीय भाषा दक्षता की परीक्षा के माध्यम से होगा। परीक्षा सामान्य अंग्रेजी को छोड़कर जोकि अंग्रेजी में होगी, प्रमुख क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन में गलत उत्तरों के निगेटिव मार्किंग की जायेगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रत्येक प्रश्न के अंक का एक-चौथाई हिस्सा काट जाएगा।

Indian Bank Apprentice Recruitment 2024: कॉल लेटर कब

टेस्ट के लिए कॉल लेटर उम्मीदवारों को ईमेल या बैंक वेबसाइट या https://apprenticeshipindia.org/ या https://nsdcindia.org/apprenticeship या http://bfsissc.com के माध्यम से जारी किए जाएंगे।

Indian Bank Apprentice Recruitment 2024 Detailed Notification Here

Indian Bank Apprentice Recruitment 2024 Direct link to apply here

Indian Bank Apprentice Recruitment 2024: फीस

  • सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है।
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं भरना है।
  • एग्जाम फीस पेमेंट ऑनलाइन किया जाना चाहिए।
  • अधिक संबंधित डिटेल के लिए कैंडिडेट इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

कौन है महिला से पुरुष बने IRS एम अनुकाथिर सूर्या, MIT से की है पढ़ाई

2 लाख मंथली और शानदार बोनस भी, कितनी है रूसी सेना के जवानों की सैलरी?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?