अमेरिकी कंपनी ने की ऐसी डिमांड कि छात्र ने कहा- नहीं करनी ऐसी 1 लाख रुपए वेतन वाली नौकरी

Published : Jun 29, 2025, 12:35 PM IST
woman checking security camera

सार

एक भारतीय छात्र ने अमेरिकी कंपनी के नौकरी के ऑफर को ठुकरा दिया क्योंकि कंपनी ने काम के दौरान कैमरा ऑन रखने की शर्त रखी थी। इंटर्नशिप के बाद अच्छी सैलरी का ऑफर होने के बावजूद छात्र ने यह फैसला लिया।

Job Offer: भारत के एक “टियर 3” कॉलेज के छात्र ने खुलासा किया है कि उसने एक अमेरिकी कंपनी द्वारा दिए गए नौकरी के ऑफर को एक खास डिमांड के चलते ठुकरा दिया। रेडिट पर शेयर की गई एक पोस्ट में छात्र ने बताया कि नौकरी देने वाली कंपनी ने उससे कहा था कि काम के घंटों के दौरान अपना कैमरा चालू रखना होगा। इस शर्त के चलते उसने नौकरी करने से मना कर दिया।

अमेरिकी कंपनी ने दिया था नौकरी का ऑफर

छात्र ने लिखा, "हाल ही में मुझे एक अमेरिकी कंपनी से नौकरी का ऑफर मिला। वे मुझे एक फुल स्टैक डेवलपर इंटर्न की भूमिका देना चाहते थे। इंटर्नशिप के बाद पूर्णकालिक भूमिका की पेशकश की थी। कंपनी ने उन्हें शुरुआत में 25,000 रुपए का वजीफा देने की पेशकश की थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 35,000 से 40,000 रुपए प्रति माह करने पर सहमति जताई। कंपनी ने इंटर्नशिप पूरी होने के बाद 12 लाख रुपए सालाना से अधिक वेतन देने का वादा किया था।" कंपनी ने शर्त रखी कि उसे अमेरिकी ऑफिस टाइम के दौरान काम करना होगा। छात्र ने इस मांग को मान लिया। कंपनी की अगली मांग ने उसे हैरान कर दिया।

इंटर्न के सामने कंपनी ने रखी ये बड़ी शर्त

छात्र से कंपनी ने कहा कि काम करते समय हर वक्त अपना कैमरा चालू रखना होगा। यह बात छात्र को पसंद नहीं आई। उसने अपने पोस्ट में लिखा, “कंपनी ने कहा कि आपको काम के घंटों के दौरान मीटिंग में रहना होगा और आपका कैमरा चालू रहना चाहिए। यह एक ऐसी बात थी जिसने मुझे परेशान कर दिया। मैंने उन्हें मीटिंग वाले हिस्से के बारे में समझाने की कोशिश की, लेकिन वे सहमत नहीं हुए।” इस मांग को पूरा करने से इनकार करते हुए छात्रा ने कंपनी द्वारा दिया गया ऑफर नामंजूर कर दिया।

छात्र का यह पोस्ट रेडिट पर चर्चा का विषय बन गया है। लोग इसपर अपने विचार शेयर कर रहे हैं। कुछ लोग कंपनी की इस शर्त से हैरान हो रहे हैं। वहीं, कुछ लोग कह रहे हैं कि 8-10 घंटे कैमरे के सामने रहना मुश्किल होगा। वहीं, कुछ लोग इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि छात्र ने नौकरी के अच्छे ऑफर को ठुकरा दिया। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?