इंडिया पोस्ट में 344 एग्जीक्यूटिव पोस्ट पर भर्ती, ₹30,000 सैलरी, मौका न गंवाएं

Published : Oct 18, 2024, 02:29 PM IST
Indiapost Recruitment 2024

सार

इंडिया पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवक के 344 पदों पर भर्ती। स्नातक और 2 साल के अनुभव वाले उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक आवेदन करें। ₹30,000 मासिक वेतन।

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। भारतीय डाक विभाग (इंडिया पोस्ट) ने हाल ही में भर्ती के लिए एक नोटिफकेशन जारी की है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रामीण डाक सेवक या एग्जीक्यूटिव पदों के लिए भर्ती होगी। देशभर में कुल 344 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जो राज्य के हिसाब से भिन्न होंगी। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो डिटेल ध्यान से पढ़ें और यदि आप योग्यता समेत जरूरी पात्रता पूरी करते हैं तो बिना देरी आवेदन करें।

इंपोर्टेंट डेट्स

  • आवेदन शुरू होने की तारीख: 11 अक्टूबर 2024 
  • आवेदन की अंतिम तारीख: 31 अक्टूबर 2024

इंडिया पोस्ट में कर्मचारियों की भर्ती: वैकेंसी, योग्यता, आयु सीमा

  • पद का नाम: एग्जीक्यूटिव
  • कुल पद: 344
  • योग्यता: उम्मीदवार के पास कम से कम स्नातक डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, ग्रामीण डाक सेवक के रूप में न्यूनतम 2 वर्षों का अनुभव भी जरूरी है।
  • आयु सीमा: 01/09/2024 को उम्मीदवार की उम्र 20 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

सैलरी और आवेदन शुल्क

  • मंथली सैलरी: ₹30,000
  • आवेदन शुल्क: ₹750 (यह शुल्क नॉन-रिफंडेबल है)

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में स्नातक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। नियुक्ति स्नातक परीक्षा के अंकों, ऑनलाइन परीक्षा और उम्मीदवारों की उम्र के आधार पर की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको भर्ती से संबंधित लिंक मिलेगा।
  • अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आपको एक नया अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए अपनी बुनियादी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें। एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल में लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के बाद 'Apply Now' बटन पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म को सही-सही भरें। इसमें आपकी शैक्षणिक योग्यता, व्यक्तिगत जानकारी और अनुभव से जुड़ी जानकारी भरनी होगी।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे कि स्नातक की डिग्री, अनुभव प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करें।
  • आवेदन पूरा करने के बाद ₹750 का नॉन-रिफंडेबल शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें। आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से भुगतान कर सकते हैं।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियों को अच्छे से चेक कर लें और फिर 'Submit' बटन पर क्लिक करें। सफलतापूर्वक आवेदन जमा करने के बाद, आप अपना एप्लीकेशन नंबर नोट कर लें या भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले कर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें

चाणक्य नीति: बच्चों को सिखाएं ये 10 बातें, जीवन में कभी नहीं होंगे फेल

UPSC में रैंक 9: अपाला मिश्रा की कहानी जो नहीं बनी IAS

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम