ITI करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है, जानिए सबसे ज्यादा वैकेंसी कहां?

Published : Sep 01, 2025, 05:58 PM IST
iti job opportunities top sectors

सार

ITI Career Opportunities 2025: आईटीआई कोर्स करने के बाद छात्रों के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में ढेरों करियर ऑप्शन खुल जाते हैं। सैलरी भी बढ़िया मिलती है। जानें ITI सर्टिफिकेट कोर्स वालों के लिए सबसे ज्यादा नौकरी कहां निकलती है।

ITI Job Opportunities: आज भी आईटीआई (Industrial Training Institute) की पढ़ाई का क्रेज कम नहीं हुआ है। हर साल हजारों स्टूडेंट्स 10वीं पास करने के बाद ITI में दाखिला लेते हैं। इस कोर्स के लिए कई राज्यों में एडमिशन मेरिट के आधार पर हो जाता है, जबकि कुछ राज्यों में एंट्रेंस टेस्ट के जरिए। सबसे अच्छी बात यह है कि 14 साल से ऊपर के स्टूडेंट, जो 8वीं या 10वीं पास कर चुके हैं, वो आसानी से ITI में एडमिशन ले सकते हैं। इसमें अलग-अलग ट्रेड में कोर्स कराया जाता है। जैसे- इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मैकेनिक, मोटर व्हीकल आदि। इनमें से कई कोर्स की ड्यूरेशन दो साल होती है। जानिए ITI करने के क्या फायदे हैं, नौकरी कहां मिलती है और कहां निकलती है सबसे ज्यादा वैकेंसी?

ITI कोर्स क्यों करें?

ITI कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको सीधे-सीधे स्किल्स सिखाई जाती है, जो आगे जाकर नौकरी पाने या अपना खुद का काम शुरू करने में काम आती है। इलेक्ट्रिशियन और फिटर जैसे ट्रेड से पढ़ाई करने वाले छात्र चाहें तो सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में नौकरी कर सकते हैं या फिर खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा, ITI सर्टिफिकेट वाले युवाओं को उसी काम में नॉन-सर्टिफिकेट वर्कर्स से ज्यादा सैलरी और सम्मान मिलता है। यानी कि अगर आप ITI पास हैं तो आपके लिए जॉब और काम के मौके ज्यादा होते हैं।

ITI सर्टिफिकेट वालों के लिए सबसे ज्यादा नौकरी कहां निकलती है?

आईटीआई पास युवाओं के लिए सबसे ज्यादा नौकरियां भारतीय रेलवे में निकलती हैं। यहां अलग-अलग जोन में समय-समय पर ITI अप्रेंटिस भर्ती आती रहती है। सबसे बड़ी खासियत यह है कि अप्रेंटिस की भर्ती में किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी पड़ती। चयन पूरी तरह से मेरिट के आधार पर होता है, जो कैंडिडेट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के अनुसार बनाई जाती है।

ये भी पढ़ें- NHPC भर्ती 2025: जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, सैलरी 1.40 लाख तक

आईटीआई कोर्स करने के बाद कहां-कहां हैं सरकारी जॉब ऑप्शन?

ITI सर्टिफिकेट वाले युवाओं के लिए सिर्फ रेलवे ही नहीं, बल्कि और भी कई सरकारी विभागों में जॉब वैकेंसी निकलती रहती है। जिसमें- सेना, नौसेना और वायुसेना में ट्रेड्समैन, तकनीशियन और हेल्पर के पद के लिए वैकेंसी। लोक निर्माण विभाग (PWD), नगर निगम और राज्य परिवहन विभाग में भी इस सर्टिफिकेट वालों के लिए कई नौकरियां रहती हैं। इसके अलावा BHEL, ONGC, IOCL जैसी बड़ी सरकारी कंपनियां (PSUs) भी ITI पास युवाओं को जॉब देती हैं।

ITI करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

सैलरी कैंडिडेट के ट्रेड्स पर निर्भर करती है। यदि आप फ्रेशर्स हैं तो आपको शुरुआती सैलरी 10 से 15 हजार तक मिल सकती है। दो साल का सर्टिफिकेट कोर्स किया है, तो सैलरी 20 से 30 हजार तक मिल सकती है। अगर आप गल्फ कंट्रीज में काम करते हैं तो सैलरी 40 हजार से 60 हजार या उससे भी ज्यादा तक मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- भारत में कौन-से मंत्रालय के पास सबसे ज्यादा जमीन है? जानें 2 नंबर पर कौन

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo के मालिक राहुल भाटिया कौन हैं, जानिए कितने पढ़े-लिखे?
JEE Advanced 2026: 17 मई को होगी परीक्षा, जानें टाइमिंग और कौन दे सकता है?