
JAC 10th Result 2025 Pass Percentage: झारखंड बोर्ड ने आज, यानी 27 मई 2025 को मैट्रिक का रिजल्ट (JAC 10th Result 2025) घोषित कर दिया है। रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की। इसके बाद सभी स्टूडेंट्स jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com जैसी ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हालांकि बता दें कि रिजल्ट का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर 12.30 बजे तक एक्टिव होगा।
इस साल झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 4,33,944 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 4,31,488 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 3,95,755 छात्र सफल हुए हैं। कुल पास प्रतिशत इस बार 91.71% रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 1.31% बेहतर है।
इस साल झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में सबसे बड़ी बात यह रही कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की।
प्रथम श्रेणी (first division): 2,21,040 छात्र
द्वितीय श्रेणी (seconds division): 1.57 लाख छात्र
तृतीय श्रेणी (third division): 17,521 छात्र
JAC 10वीं रिजल्ट 2025 में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर है।
लड़के
उपस्थित: 203132
पास: 184788
90.96 प्रतिशत
लड़कियां
उपस्थित: 228356
पास: 210967
पास प्रतिशत: 92.38 प्रतिशत
JAC 10वीं रिजल्ट 2025 में 97.831 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ, कोडरमा कक्षा 10 की परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बन गया है। देखें डिस्ट्रिक्ट वाइज पास प्रतिशत-
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र नीचे दिए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-