
JAC 11th Results 2025 Out: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची की ओर से कक्षा 11 एनुअल एग्जाम रिजल्ट 2025 की घोषणा कर दी गई है। ऑफिशियल पोर्टल jacresults.com के माध्यम से रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इस साल कुल पास प्रतिशत 98.7% रहा। परीक्षा में शामिल कुल 349,476 स्टूडेंट्स में से 344,987 को प्रमोट किया गया है। लड़के और लड़कियां दोनों छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें लड़कों का पास प्रतिशत 98.62% और लड़कियों का पास प्रतिशत 98.79% रहा। हालांकि लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से थोड़ा ज्यादा है। जैक 11वीं एनुअल एग्जाम रिजल्ट 2025 नीचे दिए गए रिजल्ट लिंक के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
JAC Class 11 result 2025 Direct link
JAC Model School Entrance Examination Results 2025 Direct link
JAC Intermediate Vocational Course Examination Results 2025 Direct Link
JAC 11वीं परीक्षा 2025 में कुल 1,69,693 लड़कों ने रजिस्टेशन कराया था, जिसमें से 1,65,286 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 1,63,013 परीक्षा पास कर प्रमोट हुए। लड़कियों में 1,88,302 ने रजिस्ट्रेशन कराया था और परीक्षा में 1,84,190 लड़कियां शामिल हुईं, जारी रिजल्ट के अनुसार कुल 1,81,974 लड़कियां पास हुई हैं। इसके अलावा 3,848 छात्र “करंट” कैटेगरी में, 8,519 छात्र “प्रीवियस” कैटेगरी में और 641 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
JAC ने सिर्फ 11वीं का ही नहीं, बल्कि दो और एग्जाम के रिजल्ट भी साथ में जारी किए हैं। जिसमें मॉडल स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025 और इंटरमीडिएट वोकेशनल कोर्स एग्जामिनेशन 2025 भी शामिल हैं। स्कूल प्रिंसिपल्स को रिजल्ट की टैबुलेशन शीट डाउनलोड करने का एक्सेस दिया गया है, ताकि वे रिकॉर्ड अपडेट कर सकें। यानि छात्रों को उनका रिजल्ट अपने स्कूल के माध्यम से मिलेगा।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi