
UP Board Compartment Exam 2025 Date Out: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड छात्रों के लिए कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। जो छात्र इस साल बोर्ड मुख्य परीक्षा में एक या दो विषयों में पास नहीं हो पाए थे, वे अब 19 जुलाई 2025 को दोबारा परीक्षा दे कर अपना रिजल्ट सुधार सकते हैं और अपना साल बरबाद होने से बचा सकते हैं। आगे जानिए कब होगी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा डेट-टाइम समेत पूरी डिटेल।
यूपी बोर्ड 10वीं (हाई स्कूल) की कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि यूपी बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। लिखित परीक्षा के अलावा कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट के प्रैक्टिकल एग्जाम 11 और 12 जुलाई को आयोजित होंगे।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षाएं ये परीक्षाएं राज्य के हर जिले के चुने गए परीक्षा केंद्रों पर होंगी। बनाए गए एग्जाम सेंटर्स में से ज्यादातर जिला मुख्यालयों में हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में किसी भी तरह की नकल या गड़बड़ी रोकने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। पूरी परीक्षा कड़ी निगरानी में होगी। जिसके तहत परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस पूरी तरह बैन कर दिए जाएंगे। पूरी परीक्षा CCTV कैमरे (वॉयस रिकॉर्डिंग के साथ) की निगरानी में करवाई जाएगी। क्वेश्चन पेपरको डबल लॉक वाले स्ट्रॉन्ग रूम में सेफ्टी के साथ रखा जाएगा, इस पर भी 24x7 निगरानी होगी।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड स्कूल प्रिंसिपल द्वारा डाउनलोड किए जाएंगे। उन पर हस्ताक्षर करके कार्ड छात्रों को वितरित किए जाएंगे।
UPMSP ने निर्देश दिया है कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र परीक्षा शुरू होने से कम से कम 45 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाएं, ताकि एंट्री प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा 2025 रिजल्ट की बात करें, तो UP बोर्ड ने 25 अप्रैल 2025 को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए थे। 10वीं यूपी बोर्ड में यश प्रताप सिंह ने 97.83% अंकों के साथ टॉप किया था। वहीं 12वीं यूपी बोर्ड परीक्षा में मेहक जायसवाल 97.20% के साथ टॉपर बनी थी। इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 90.11% और 12वीं का 81.15% रहा। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा से जुड़ी किसी भी लेटेस्ट अपडेट के लिए स्टूडेंट्स UPMSP की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi