
ICAI CA Final Result May 2025 Time: मई 2025 की चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा में शामिल कैंडिडेट के लिए बड़ी अपडेट है। आईसीएआई (द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) की ओर से जल्द ही सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन मई 2025 सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार रिजल्ट 6 जुलाई 2025 को की जाएगी। ICAI की इन परीक्षाओं में शामिल छात्र रिजल्ट की घोषणा होने के बाद अपना स्कोरकार्ड ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार सीए फाइनल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 6 जुलाई को दोपहर करीब 2 बजे जारी किया जाएगा। जबकि सीए फाउंडेटशन का रिजल्ट शाम करीब 5 बजे तक घोषित होगा।
CA परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को हर पेपर में कम से कम 40% नंबर और पूरे ग्रुप में एवरेज 50% नंबर लाने जरूरी हैं।
ICAI की ओर से ग्रुप 1 की परीक्षाएं 2, 4 और 6 मई 2025 को आयोजित की गई थीं। जबकि ग्रुप 2 की परीक्षाएं 8, 16 और 18 मई 2025 को आयोजित की गई थीं। अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अफवाह या भ्रम में न फसें और रिजल्ट से जुड़ी सही जानकारी के लिए केवल ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही विजिट करें।