ICAI CA Final Result May 2025: इस दिन जारी होंगे सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन के नतीजे, जानिए कहां-कैसे चेक करें स्कोरकार्ड

Published : Jul 01, 2025, 02:18 PM ISTUpdated : Jul 01, 2025, 02:26 PM IST
ICAI CA Final Result May 2025 Date out

सार

ICAI CA Final Result May 2025 Date Out: आईसीएआई सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन मई 2025 रिजल्ट जारी किए जाने की डेट की घोषणा कर दी गई है। जानिए 6 जुलाई को रिजल्ट कितने बजे-कहां और कैसे चेक करें। पूरी डिटेल यहां है।

ICAI CA Final Result May 2025 Time: मई 2025 की चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा में शामिल कैंडिडेट के लिए बड़ी अपडेट है। आईसीएआई (द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) की ओर से जल्द ही सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन मई 2025 सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार रिजल्ट 6 जुलाई 2025 को की जाएगी। ICAI की इन परीक्षाओं में शामिल छात्र रिजल्ट की घोषणा होने के बाद अपना स्कोरकार्ड ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

कितने बजे आयेगा कब सीए और इंटरमीडिएट मई सेशन का रिजल्ट 2025

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार सीए फाइनल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 6 जुलाई को दोपहर करीब 2 बजे जारी किया जाएगा। जबकि सीए फाउंडेटशन का रिजल्ट शाम करीब 5 बजे तक घोषित होगा।

ICAI CA Final Result May 2025: कैसे चेक करें रिजल्ट?

  • अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
  • अब वहां आपको यहां CA Final, Inter, Foundation Result 2025 (May Session)लिंक दिख जाएगा, अपने कोर्स वाइज लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते हुए लॉगिन पेज खुलेगा, यहां दिए गए स्थान पर आप अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और अन्य मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरें।
  • डिटेल्स भरने के बाद सबमिट करें, सबमिट करते ही आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिख जाएगी।
  • अब आप अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही भविष्य के लिए सेव भी करके सुरक्षित रख सकते हैं।

ICAI CA Final Result May 2025: रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स

  • icai.nic.in
  • icaiexam.icai.org
  • caresults.icai.org

ICAI CA Final Result May 2025: पास होने के लिए कितना स्कोर चाहिए?

CA परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को हर पेपर में कम से कम 40% नंबर और पूरे ग्रुप में एवरेज 50% नंबर लाने जरूरी हैं।

ICAI ने कब आयोजित की थी ये परीक्षाएं ?

ICAI की ओर से ग्रुप 1 की परीक्षाएं 2, 4 और 6 मई 2025 को आयोजित की गई थीं। जबकि ग्रुप 2 की परीक्षाएं 8, 16 और 18 मई 2025 को आयोजित की गई थीं। अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अफवाह या भ्रम में न फसें और रिजल्ट से जुड़ी सही जानकारी के लिए केवल ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही विजिट करें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?