
Karnataka PUC 2 Exam 3 Result 2025 Declared: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) की ओर से 1 जुलाई 2025 को PUC 2 एग्जाम 3 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। वैसे छात्र जिन्होंने यह परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट karresults.nic.in पर जाकर चेक सकेंगे। रिजल्ट पहले जारी किया गया और अब स्कोरकार्ड चेक करने के लिए लिंक दोपहर 1 बजे एक्टिव किया गया है। छात्र अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया गया है।
Karnataka PUC 2 Exam 3 Result 2025 Direct Link to Check
कर्नाटक PUC 2 एग्जाम 3 के रिजल्ट के आंकड़ों की बात करें तो इस बार परीक्षा में कुल 82,683 छात्रों ने भाग लिया था। इनमें से केवल 18,834 छात्र ही पास हो पाए हैं। इस हिसाब से कुल पास प्रतिशत 22.78% दर्ज किया गया है, जो कि काफी कम है।
कर्नाटक PUC 2 एग्जाम 3 का आयोजन 9 जून से 21 जून 2025 तक हुआ था। इससे पहले PUC 2 एग्जाम 2 का रिजल्ट जारी किया जा चुका है।
छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना कर्नाटक PUC 2 एग्जाम 3 रिजल्ट देख सकते हैं-
अगर आपने Karnataka PUC 2 Exam 3 Result 2025 परीक्षा दी थी और अब अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो बता दें कि रिजल्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर 1 बजे एक्टिव होगा, स्कोरकार्ड चेक करने के लिए दो जरूरी चीजें पहले से अपने पास रखें- रजिस्टर नंबर और अपनी जन्मतिथि (Date of Birth)। इन दोनों डिटेल्स को तैयार रखिए, ताकि जैसे ही रिजल्ट लिंक एक्टिव हो, आप बिना देर किए अपना स्कोर देख सकें।
Karnataka PUC 2 Exam 1 का रिजल्ट इस साल अप्रैल में आया था। उस वक्त कुल पास प्रतिशत 73.45% दर्ज किया गया था। अलग-अलग स्ट्रीम में पासिंग रेट कुछ इस तरह रहा, साइंस स्ट्रीम में 82.54% छात्र पास हुए थे। कॉमर्स स्ट्रीम में 76.07% छात्रों को सफलता मिली थी। आर्ट्स स्ट्रीम में 53.29% स्टूडेंट्स पास हुए थे। यानि साइंस के छात्रों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था, जबकि आर्ट्स का रिजल्ट सबसे कम रहा था।