सॉफ्ट जोन में क्लास 8th के एग्जाम 27 फरवरी से शुरू हुए थे और 10 मार्च को आखिरी पेपर कराया गया था। वहीं, हार्ड जोन में 24 मार्च से पेपर की शुरुआत हुई थी और 8 अप्रैल को पेपर खत्म हुआ था।
करियर डेस्क : जम्मू-कश्मीर में क्लास 8th की परीक्षा देने वाले छात्रों के रिजल्ट (JKBOSE Class 8th Result 2023) का इंतजार खत्म हो गया है। सोमवार को स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) ने नतीजों का ऐलान कर दिया है। राज्य में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक समान शैक्षणिक कैलेंडर लागू होने के बाद दोनों संभाल में एक साथ कक्षा 8 का रिजल्ट जारी किया गया है। 8वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट dietsrinagar.in पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन (jkbose class 8th result 2023 check online) चेक कर सकते हैं।
JKBOSE Class 8th Result 2023 Direct Link
आठवीं के छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा डायरेक्ट लिंक https://dietsrinagar.in/ पर एक क्लिक से अपना रिजल्ट पा सकते हैं। किसी भी तरह की समस्या होने पर स्कूल में संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि इस बार एक समान शैक्षणिक कैलेंडर में समर और विंटर जोन के नियम को खत्म कर दिया गया था। इसके साथ ही स्कूलों को हार्ड और सॉफ्ट जोन में बांटा गया था। सॉफ्ट जोन में क्लास 8th के एग्जाम 27 फरवरी से शुरू हुए थे और 10 मार्च को आखिरी पेपर कराया गया था। वहीं, हार्ड जोन में 24 मार्च से पेपर की शुरुआत हुई थी और 8 अप्रैल को पेपर खत्म हो गया था। जिसके दो दिन बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
JKBOSE 8th Result 2023 इस तरह चेक करें
इसे भी पढ़ें