सार

यूपी बोर्ड में पिछले साल के ट्रेंड पर ध्यान दें तो 2022 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 18 जून को जारी किया गया था। हालांकि पिछले साल कॉपी चैकिंग की प्रक्रिया 5 मई को समाप्त हुई थी। इस साल की बात करें तो 31 मार्च को ही कॉपी चैकिंग पूरी हो चुकी है।

करियर डेस्क : इस वक्त 58 लाख से ज्यादा छात्र यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट (UP Board Result 2023) का इंतजार कर रहे हैं। कॉपी चैकिंग और मूल्यांकन की प्रक्रिया भी समाप्त हो चुकी है। अब किसी भी वक्त उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट के इंतजार के बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरह से छात्र और उनके अभिभावकों को चेतावनी जारी की गई है। यूपी बोर्ड ने एक नोटिस जारी कर सभी स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को आगाह किया है।

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं छात्रों को लिए इंपॉर्टेंट नोटिस

बोर्ड की तरह से छात्रों और अभिभावकों के लिए जो नोटिस जारी किया गया है, उसमें कहा गया है कि छात्र और माता-पिता ऐसे लोगों से बचकर रहें, जो बोर्ड परीक्षा में फेल या पास कराने का दावा कर रहे हैं। नोटिस में लिखा है कि, 'माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की साल 2023 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को नंबर बढ़ाने, पास-फेल कराने का दावा कर कुछ साइबर ठग उनसे पैसे मांग रहे हैं। इससे माध्यमिक परिषद की छवि खराब हो रही है। पिछले साल भी इस तरह के कुछ अपराधियों पर केस दर्ज किया गया है। छात्र और अभिभावक इन ठगों के झांसे में न आए।'

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब तक आएगा

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट निकालने की तैयारी में जुटा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी-आखिरी तक या मई के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है। छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जा रही है। पिछले साल के ट्रेंड पर ध्यान दें तो 2022 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 18 जून को जारी किया गया था। हालांकि पिछले साल कॉपी चैकिंग की प्रक्रिया 5 मई को समाप्त हुई थी। इस साल की बात करें तो 31 मार्च को ही कॉपी चैकिंग पूरी हो चुकी है। इसलिए कहा जा रहा है कि जल्द ही रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट चेक करें 5 सिंपल स्टेप में...

 

यूपी से पंजाब तक..कब आएंगे इन राज्यों में 10वीं-12वीं के रिजल्ट, यहां जानें सही डेट और टाइम