JEE Main 2023 Exam के लिए NTA ने जिन उम्मीदवारों के एडिमट कार्ड रोके थे, उनमें कुछ के जारी हो गए, उम्मीदवार चेक कर लें अपना नाम

JEE Main 2023: जो उम्मीदवार अपने डुप्लीकेट क्रेडेंशियल्स के कारण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से होल्ड पर रखे गए थे, उनके लिए परीक्षा अब 28 जनवरी और 1 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। 

एजुकेशन डेस्क। JEE Main 2023: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने ऐसे आवेदकों के लिए जेईई मेन 2023 जनवरी सेशन के एग्जाम की तारीख घोषित कर दी हैं, जो अपने डुप्लीकेट क्रेडेंशियल्स के कारण होल्ड पर रखे गए थे यानी जिन्हें एजेंसी की ओर से इंतजार करने को कहा गया था। इन आवेदकों के लिए परीक्षा अब 28 जनवरी और 1 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएगी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि सभी आवेदकों के लिए आवेदन पत्र जो डुप्लीकेट क्रेडेंशियल्स और इमेज के साथ पाए गए थे, अभी जांच के दायरे में हैं। हालांकि, जेईई मेन 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा कि डुप्लिकेट क्रेडेंशियल्स / इमेज वाले आवेदन पत्र जांच के दायरे में हैं।

Latest Videos

28 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित होगी इनकी परीक्षा

हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया कि कुछ उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। बाकी लोगों के आवेदन पत्रों की भी कड़ी जांच के बाद एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया जाएगा। योग्य पाए गए अन्य उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 28 जनवरी से 1 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। इससे पहले बीते सोमवार, 23 जनवरी को जारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के एक बयान के अनुसार, ऐसे उम्मीदवारों को परीक्षा देने से रोक कर रखा गया था, जिन्होंने कई जेईई आवेदन पत्र भरे थे, क्योंकि उनकी जांच की जा रही थी। इन आवेदकों को प्रॉपर रेप्रेजेंटेटिव गाइडेंस के साथ अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए सूचित किया गया था।

मंगलवार से शुरू हो चुकी है शिफ्ट-1 की परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से पहले ही सूचित किया गया था कि वह उम्मीदवारों को उनकी पहचान स्थापित करने के बाद जल्द ही परीक्षा में बैठने की अनुमति देगा। बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (जेईई मेन) 2023 सेशन 1 परीक्षा मंगलवार, 24 जनवरी से शुरू हो चुकी है। इसमें बीई यानी बैचलर ऑफ इंजिनियरिंग और बीटेक यानी बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी का पेपर 1 परीक्षा पहले दिन हुआ। जेईई मेन 2023 सेशन 1 की परीक्षा दो अलग-अलग पालियों में हुई। इसमें पहली पाली में छात्रों को गणित का पेपर कठिन लगा, जबकि फिजिक्स और केमिस्ट्री का पेपर अपेक्षाकृत आसान लगा। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी