JEE Main 2023 Result: जेईई मेन एग्जाम सेशन-2 के लिए रजिस्ट्रेशन 7 फरवरी से शुरू, जानिए कब होगी परीक्षा

JEE Main 2023 Result: उम्मीदवार 7 मार्च तक जेईई मेन सेशन 2 के आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। एडमिट कार्ड मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे। परीक्षा 6 अप्रैल, 7 अप्रैल, 8 अप्रैल, 9 अप्रैल, 10 अप्रैल, 11 अप्रैल और 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। 

एजुकेशन डेस्क। JEE Main 2023 Result: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए आज, मंगलवार 7 फरवरी से जेईई मेन 2023 सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू करेगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जेईई मेन के आवेदन पत्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जमा कर सकते हैं। बता दें कि पहले सेशन के नतीजे वेबसाइट और ntaresults.nic.in पर घोषित कर दिए गए हैं।

बता दें कि उम्मीदवार 7 मार्च तक जेईई मेन सेशन 2 के आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। एडमिट कार्ड मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे। जेईई मेन 2023 सेशन 2 परीक्षा 6 अप्रैल, 7 अप्रैल, 8 अप्रैल, 9 अप्रैल, 10 अप्रैल, 11 अप्रैल और 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। एक उम्मीदवार जेईई मेन के एक या दोनों सत्रों में भाग ले सकता है। जो दोनों सेशन में शामिल होंगे उनके दोनों में टॉप स्कोर को रैंकिंग के लिए माना जाएगा। जेईई मेन ऑल इंडिया रैंक की घोषणा सेशन 2 के रिजल्ट के बाद की जाएगी।

Latest Videos

अभी केवल पेपर 1 का रिजल्ट जारी हुआ

इससे पहले, सेशन में कुल 8.6 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 1 और 46 हजार उम्मीदवारों ने पेपर 2 की परीक्षा दी थी। इस बार इंजीनियरिंग पेपर के लिए कुल उपस्थिति 95.79 प्रतिशत रही, जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित एंट्रेंस एग्जाम में अब तक सबसे अधिक है। बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने केवल पेपर 1 के नतीजे घोषित किए हैं। आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग (पेपर 2) का परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा। 

जानिए स्कोर कार्ड कहां चेक करें उम्मीदवार 

बता दें कि परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने इंजीनियरिंग (बीई/बीटेक, पेपर 1) के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2023 के पहले सत्र का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक देश और विदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर देख सकते हैं। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!