JEE Main 2023 results declared: जेईई मेन सेशन-1 का रिजल्ट जारी, चेक करने के लिए यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक

Published : Feb 07, 2023, 10:03 AM ISTUpdated : Feb 07, 2023, 01:37 PM IST
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 2020 की परीक्षा में करीब 56,11,072 विद्यार्थी पंजीकृत थे लेकिन, इसमें से 480591 ने परीक्षा छोड़ दी थी। ऐसे में 51,30,481 परीक्षार्थियों का ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा। कोरोना महामारी के बीच यूपी बोर्ड ने संक्रमण से बचाव के सभी जरूरी उपायों के साथ कापियों का मूल्यांकन कराकर रिजल्ट तैयार कराया। हाईस्कूल में 30,24,632 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 16,62,334 छात्र व 13,62,298 छात्राएं पंजीकृत हैं। वहीं इंटर में 25,86,440 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 14,64,604 छात्र व 11,21,836 छात्राएं पंजीकृत हैं।

सार

JEE Main 2023 results declared: यह परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक देश और विदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। अभी पेपर 2 (बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स) के लिए जेईई मेन का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। 

एजुकेशन डेस्क। JEE Main 2023 results declared: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने इंजीनियरिंग (बीई/बीटेक, पेपर 1) के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2023 के पहले सत्र का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक देश और विदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा, जेईई मेन 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक क्लिक कर भी परिणाम देखा जा सकता है। हालांकि, अभी पेपर 2 (बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स) के लिए जेईई मेन का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है।

रिजल्ट घोषित होने से पहले एजेंसी ने जेईई मेन की प्रोविजनल आंसर की यानी उत्तर कुंजी जारी की थी और उम्मीदवारों से फीडबैक मांगा था। जेईई मेन फाइनल आन्सर की का फाइनल एडिशन भी एग्जाम वेबसाइट पर अपलोड किया गया था। अब, एनटीए ने जेईई मेन 2023 सेशन 1 परीक्षा की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। जेईई मेन्स सेशन 1 के पहले सेशन में पेपर 1 के लिए रिकॉर्ड उपस्थिति देखी गई। इस बार 8 लाख 60 हजार से भी अधिक उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग के पेपर के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 8 लाख 22 हजार या 95.79 प्रतिशत उम्मीदवारों ने ही परीक्षा दी थी।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया रिवाइज किया था एनटीए ने

परीक्षा से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन आधारित इंजीनियरिंग प्रवेश की पात्रता मानदंड यानी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में संशोधन की घोषणा की थी। अब अपनी बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक हासिल करने वालों के अलावा, जो अपनी संबंधित बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले टॉप 25 प्रतिशत में शामिल हैं, चाहे वे कितने भी अंक हों, ऐसे उम्मीदवार भी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी) के साथ-साथ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और केंद्र सरकार की ओर से संचालित अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। एनटीए ने जेईई मेन सेशन 1 के बाद अखिल भारतीय रैंक की घोषणा नहीं की। यह दूसरे सेशन के बाद उपलब्ध होगी। जो दोनों परिणामों में दिखाई देंगे, उनके दो अंकों में से सर्वश्रेष्ठ यानी सबसे अधिक मॉर्क्स वालों को ही रैंकिंग के लिए माना जाएगा। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

PREV

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?