JEE Main 2023 results declared: जेईई मेन सेशन-1 का रिजल्ट जारी, चेक करने के लिए यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक

JEE Main 2023 results declared: यह परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक देश और विदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। अभी पेपर 2 (बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स) के लिए जेईई मेन का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। 

एजुकेशन डेस्क। JEE Main 2023 results declared: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने इंजीनियरिंग (बीई/बीटेक, पेपर 1) के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2023 के पहले सत्र का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक देश और विदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा, जेईई मेन 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक क्लिक कर भी परिणाम देखा जा सकता है। हालांकि, अभी पेपर 2 (बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स) के लिए जेईई मेन का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है।

रिजल्ट घोषित होने से पहले एजेंसी ने जेईई मेन की प्रोविजनल आंसर की यानी उत्तर कुंजी जारी की थी और उम्मीदवारों से फीडबैक मांगा था। जेईई मेन फाइनल आन्सर की का फाइनल एडिशन भी एग्जाम वेबसाइट पर अपलोड किया गया था। अब, एनटीए ने जेईई मेन 2023 सेशन 1 परीक्षा की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। जेईई मेन्स सेशन 1 के पहले सेशन में पेपर 1 के लिए रिकॉर्ड उपस्थिति देखी गई। इस बार 8 लाख 60 हजार से भी अधिक उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग के पेपर के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 8 लाख 22 हजार या 95.79 प्रतिशत उम्मीदवारों ने ही परीक्षा दी थी।

Latest Videos

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया रिवाइज किया था एनटीए ने

परीक्षा से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन आधारित इंजीनियरिंग प्रवेश की पात्रता मानदंड यानी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में संशोधन की घोषणा की थी। अब अपनी बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक हासिल करने वालों के अलावा, जो अपनी संबंधित बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले टॉप 25 प्रतिशत में शामिल हैं, चाहे वे कितने भी अंक हों, ऐसे उम्मीदवार भी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी) के साथ-साथ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और केंद्र सरकार की ओर से संचालित अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। एनटीए ने जेईई मेन सेशन 1 के बाद अखिल भारतीय रैंक की घोषणा नहीं की। यह दूसरे सेशन के बाद उपलब्ध होगी। जो दोनों परिणामों में दिखाई देंगे, उनके दो अंकों में से सर्वश्रेष्ठ यानी सबसे अधिक मॉर्क्स वालों को ही रैंकिंग के लिए माना जाएगा। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका