JEE Main 2024 में बरती जाएगी एक्स्ट्रा सख्ती, अब टॉयलेट ब्रेक के बाद दोबारा होगी तलाशी, बायोमेट्रिक अटेंडेंस भी

Published : Jan 04, 2024, 11:22 AM IST
JEE Main 2024

सार

जेईई मेन्स एग्जाम 2024 का अयोजन 24 फरवरी से 1 जनवरी तक किया जायेगा। जेईई-मेन के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को टॉयलेट ब्रेक के बाद भी तलाशी और बायोमेट्रिक अटेंडेंस से गुजरना होगा। जानिए

JEE Main 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों के अनुसार, इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जाम जेईई-मेन के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को टॉयलेट ब्रेक के बाद भी तलाशी और बायोमेट्रिक अटेंडेंस से गुजरना होगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, स्टाफ सदस्यों और यहां तक ​​कि जलपान परोसने में मदद करने वालों को भी इसी प्रक्रिया से गुजरना होगा।

प्रॉक्सी उपस्थिति के कोई मामले न हों यह सुनिश्चित करना है उद्देश्य

एनटीए निदेशक सुबोध कुमार सिंह ने कहा है कि इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अनुचित साधनों के उपयोग या प्रॉक्सी उपस्थिति के कोई मामले न हों। हमारे पास पहले से ही सख्त तंत्र हैं, लेकिन परीक्षा को पूरी तरह से त्रुटिपूर्ण बनाने के लिए किसी भी तरह की कोई लापवाही नहीं की जाएगी।

मेरिट लिस्ट के टॉप 20 प्रतिशत कैंडिडेट जेईई एडवांस्ड में बैठने के पात्र

वर्तमान में इंट्री गेट पर उम्मीदवारों की जांच की जाती है और बायोमेट्रिक अटेंडेंस भी दर्ज की जाती है। सिंह ने कहा, यही प्रक्रिया आगे चलकर अन्य परीक्षाओं के लिए भी लागू की जाएगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन एनआईटी और आईआईआईटी जैसे केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा है। जेईई मेन्स मेरिट लिस्ट के टॉप 20 प्रतिशत कैंडिडेट भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा जेईई (एडवांस्ड) में बैठने के लिए पात्र हो जाते हैं।

13 भाषाओं में जेईई मेन परीक्षा 24 जनवरी से

जेईई (मेन)-2024 13 भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। परिणाम 12 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

इस साल रिकॉर्ड 12.3 लाख रजिस्ट्रेशन

एनटीए को इस बार परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 12.3 लाख रजिस्ट्रेशन मिले हैं। साल में दो बार ली जाने वाली इस परीक्षा का दूसरा सेशन अप्रैल में आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

कौन है वह भारतीय फैमिली जो दुनिया के सबसे महंगे गिफ्ट देने में है सबसे आगे, 451 cr के नेकलेस से लेकर 240 cr का प्राइवेट जेट तक

बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बाद, IPS बनी IAS ऑफिसर की यह बेटी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Sarkari Naukri 2025: दिसंबर में आवेदन के लिए खुले टॉप 5 सरकारी भर्ती, 10वीं-ग्रेजुएट तक के लिए मौका
UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?