JEE Main 2024 सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर तक, jeemain.nta.ac.in पर करें आवेदन

Published : Nov 28, 2023, 04:19 PM IST
jee main 2024 session 1 registration last date

सार

JEE Main 2024: जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना फॉर्म 30 नवंबर तक jeemain.nta.ac.in पर जमा कर सकते हैं।

JEE Main 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य 2024 सेशन 1 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही बंद करने जा रही है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना फॉर्म 30 नवंबर तक jeemain.nta.ac.in पर जमा कर सकते हैं।

JEE Main 2024: एक या दोनों सेशन के लिए कर सकते हैं आवेदन

जेईई मेन 2024 दो सेशन में आयोजित किया जाएगा। पहला सेशन 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच है। एक उम्मीदवार के पास जेईई मेन 2024 के एक या दोनों सेशन के लिए आवेदन करने का विकल्प है। यदि कोई उम्मीदवार केवल पहले सेशन के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे वर्तमान आवेदन विंडो के दौरान केवल सेशन 1 परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। ऐसे उम्मीदवारों को सेशन 2 एप्लीकेशन विंडो खुलने पर दोबारा आवेदन करने का अवसर मिलेगा। डॉक्यूमेंट्स, एग्जाम स्कीम, समय, पात्रता और अन्य जानकारी के लिए, उम्मीदवार जेईई मेन 2024 इंफॉर्मेशन बुलेटिन देख सकते हैं।

JEE Main 2024: एडमिट कार्ड कब?

जेईई मेन 2024 के पहले सेशन के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जनवरी के दूसरे सप्ताह तक जारी की जाएंगी और एडमिट कार्ड एग्जाम की वास्तविक तारीख से तीन दिन पहले एनटीए वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। एप्लीकेशन फॉर्म और अन्य डिटेल के लिए आगे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

JEE Main 2024 session 1 registration direct link here

ये भी पढ़ें

UPSC इंटरव्यू के लिए दिल्ली जाने तक के नहीं थे पैसे,इन्होंने की थी मदद

IAS ऑफिसर परी बिश्नोई की 10 खूबसूरत तस्वीरें, नहीं हटेगी आपकी नजर

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए