
JEE Main 2026: भारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षाओं में से एक, JEE Main में जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साल 2026 और 2027 की परीक्षा के लिए शिक्षा मंत्रालय ने नई JEE Apex Board बनाई है। यही बोर्ड अब परीक्षा से जुड़े सभी अहम फैसले लेगी, चाहे वो नियम हों, नॉर्मलाइजेशन पॉलिसी हो या फिर एग्जाम का पैटर्न। अब तक कई छात्रों ने शिकायत की है कि जेईई मेन के अलग-अलग शिफ्ट्स में पेपर का लेवल समान नहीं होता। कहीं आसान तो कहीं ज्यादा कठिन सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में नॉर्मलाइजेशन के बाद मार्क्स बदल जाते हैं और एक जैसे मार्क्स लाने वाले छात्रों के स्कोर अलग-अलग हो जाते हैं। यही वजह है कि सरकार ने नई बोर्ड बनाकर इस पूरी व्यवस्था पर फिर से विचार करने का फैसला लिया है।
नॉर्मलाइजेशन की दिक्कतें: छात्रों का मानना है कि अभी जो फार्मूला है, वह असली परफॉर्मेंस को सही नहीं दिखाता।
पेपर में असमानता: अलग-अलग शिफ्ट के सवालों की कठिनाई समान नहीं होती।
स्टैंडर्डाइजेशन की मांग: छात्र चाहते हैं कि सभी को बराबर मौका मिले और सवालों का लेवल भी एक जैसा हो।
इस बार JEE Apex Board को पूरी तरह नया रूप दिया गया है। इसकी कमान प्रोफेसर एसके जैन (पूर्व कुलपति, बीएचयू) को सौंपी गई है। बोर्ड में कुल 19 सदस्य हैं, जिनमें शामिल हैं- IIT मद्रास, IIT कानपुर, IIT रुड़की और NIT राउरकेला के डायरेक्टर, CBSE के चेयरमैन, NTA (National Testing Agency) के DG, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा और उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि।
ये भी पढ़ें- NDA की तैयारी कौन-सी क्लास से शुरू करना है बेस्ट? पढ़िए एक्सपर्ट के बताए 6 टिप्स
हर साल लाखों छात्र JEE Main देते हैं ताकि NIT, IIIT जैसे टॉप कॉलेजों में दाखिला पा सकें और JEE Advanced के जरिए IITs तक पहुंच सकें। ऐसे में नियमों या स्कोरिंग में छोटा सा बदलाव भी रिजल्ट पर बड़ा असर डाल सकता है। वहीं नई बोर्ड से छात्रों को फायदा भी मिल सकता है। जिसमें- नियम और पात्रता को लेकर ज्यादा साफ गाइडलाइन होगी। सभी शिफ्ट्स में लगभग बराबर लेवल का पेपर होगा। ज्यादा न्यायसंगत नॉर्मलाइजेशन सिस्टम डेवलप होगा। परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहेगी।
बता दें कि अभी बोर्ड की पहली बैठक होना बाकी है। बैठक के बाद ही परीक्षा शेड्यूल और नए नियमों की ऑफिशियल घोषणा होगी। इसलिए JEE 2026 की तैयारी कर रहे छात्रों को सलाह है कि वे NTA की ऑफिशियल वेबसाइट से जुड़े रहें और हर अपडेट पर नजर रखें।
ये भी पढ़ें- MCC NEET UG Counselling 2025: राउंड 2 का नया शेड्यूल जारी, अब इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन