
NDA Preparation Tips: बचपन से ही बहुत से बच्चों का सपना होता है कि बड़े होकर आर्मी में जाएं और देश की सेवा करें। लेकिन ये रास्ता आसान नहीं होता। सही वक्त पर तैयारी शुरू कर दी जाए तो ये सपना हकीकत में बदला जा सकता है। आर्मी में जाने के लिए सबसे पहले NDA परीक्षा पास करनी होती है। तो सवाल ये है कि बच्चों को कब से इस दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए? एक्सपर्ट की मानें तो बच्चों को क्लास 9 से ही अपना लक्ष्य तय कर लेना चाहिए। इस समय से ही पढ़ाई के साथ-साथ डाइट और फिटनेस पर भी ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि NDA के कई सवाल इसी लेवल से पूछे जाते हैं। आगे पढ़िए क्लास 9 से NDA की तैयारी कैसे शुरू करें?
सबसे पहले अपने मन में पक्का कर लें कि आपको NDA करना है। इसके बाद NDA का पूरा सिलेबस निकालकर ध्यान से पढ़ें और समझें।
सिलेबस देखने के बाद समझें कि किन टॉपिक्स से ज्यादा सवाल आते हैं। खुद से सवाल हल करने की कोशिश करें। अगर हल नहीं हो रहे, तो वहीं आपकी कमजोरी है जिस पर आपको काम करना होगा।
क्लास 9 से ही किसी अच्छे कोचिंग इंस्टीट्यूट को जॉइन करें। रोजाना कम से कम 1–2 घंटे फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स को जरूर दें, क्योंकि NDA में इनसे सबसे ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं।
NCERT की 9वीं से लेकर 12वीं तक की किताबों को बार-बार पढ़ें और उनके कॉन्सेप्ट्स को अच्छे से समझें। सरकारी परीक्षाओं में ज्यादातर सवाल इन्हीं से पूछे जाते हैं।
अगर आप पढ़ाई के साथ फिटनेस पर ध्यान नहीं देंगे तो परेशानी हो सकती है। ओवरवेट बच्चे मेडिकल टेस्ट में रिजेक्ट भी हो सकते हैं। इसलिए प्रोटीन से भरपूर खाना खाएं, जंक फूड से दूरी बनाएं और रोज कम से कम आधा घंटा एक्सरसाइज व वॉक जरूर करें।
ये भी पढ़ें- भारत में कौन-से मंत्रालय के पास सबसे ज्यादा जमीन है? जानें 2 नंबर पर कौन
सिर्फ पढ़ाई ही काफी नहीं है। NDA में पर्सनालिटी भी अहम होती है। इसके लिए कोई शॉर्ट-टर्म कोर्स करें, अपनी बॉडी लैंग्वेज, बात करने और बैठने-उठने के तरीके को सुधारें और आत्मविश्वास बढ़ाएं।
अगर आप क्लास 9 से ही इन बातों पर ध्यान देना शुरू कर देंगे तो 12वीं के बाद NDA क्लियर करना आपके लिए आसान हो जाएगा और पहली कोशिश में ही आप अपने सपने को पूरा कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें- ITI करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है, जानिए सबसे ज्यादा वैकेंसी कहां?