
JEE Main 2026 Registration: एनटीए यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Main 2026 परीक्षा सेशन 1 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइन भी जारी कर दी है। अगर JEE Main 2026 एग्जाम देने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी है कि आप उम्र सीमा, क्वालिफिकेशन, राज्य कोड, रिजर्वेशन और परीक्षा पैटर्न से जुड़ी पूरी डिटेल जान लें। जानिए JEE Main 2026 के लिए क्या-क्या नियम हैं।
JEE Main 2026 के लिए किसी भी उम्र की सीमा तय नहीं की गई है। यानी कोई भी उम्मीदवार, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा 2024 या 2025 में पास की है या जो 2026 में 12वीं की परीक्षा देंगे, वह इस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, जिस कॉलेज या इंस्टीट्यूट में आप एडमिशन लेना चाहते हैं, वहां की उम्र सीमा के नियम आपको अलग से देखने होंगे।
जेईई मेन में बैठने के लिए उम्मीदवार के पास 10+2 या उसके समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। मान्यता प्राप्त बोर्ड जैसे CBSE, ICSE, NIOS या किसी राज्य बोर्ड से पास छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा- जो उम्मीदवार डिप्लोमा (3 साल) कोर्स कर रहे हैं, वे भी योग्य हैं। जिन्होंने ओपन स्कूलिंग (NIOS या BOSSE) से सीनियर सेकेंडरी पास की है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। विदेशी बोर्ड से पढ़ाई करने वाले छात्र जो जेईई मेन 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें AIU (Association of Indian Universities) से सर्टिफिकेट लाना होगा कि उनकी परीक्षा भारत की 12वीं के बराबर है। ध्यान दें, अगर किसी ने 2023 या उससे पहले 12वीं पास की है, तो वह JEE Main 2026 में शामिल नहीं हो सकता। अगर किसी ने 2023 में 12वीं पास की थी और 2024 में सिर्फ एक विषय का सुधार (improvement) किया है, तो उसका पास होने का साल 2023 ही माना जाएगा।
स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी, उस राज्य पर निर्भर करेगा, जहां से उम्मीदवार ने 12वीं की परीक्षा पास की है। उदाहरण के लिए, अगर कोई छात्र नोएडा में रहता है लेकिन 12वीं दिल्ली से पास की है, तो उसका स्टेट कोड दिल्ली माना जाएगा, उत्तर प्रदेश नहीं। NIOS छात्रों के लिए स्टेट कोड वही रहेगा जहां उनका स्टडी सेंटर है। विदेश से 12वीं पास भारतीय उम्मीदवारों के लिए यह कोड उनके भारतीय पासपोर्ट में दर्ज स्थायी पते के आधार पर तय किया जाएगा।
सरकार के नियमों के अनुसार, JEE Main में आरक्षण इस प्रकार रहेगा
ये भी पढ़ें- JEE Main 2026 में कितना नंबर लाने पर मिलेगा जेईई एडवांस्ड देने का मौका?
दिव्यांग उम्मीदवार अपनी पसंद का स्क्राइब (Scribe/Reader) ला सकते हैं या NTA से मांग सकते हैं। उन्हें परीक्षा में 20 मिनट प्रति घंटे का अतिरिक्त समय (Compensatory Time) दिया जाएगा। स्क्राइब सिर्फ प्रश्न पढ़ सकता है या उत्तर लिख सकता है, लेकिन कोई सुझाव नहीं दे सकता। सभी उम्मीदवारों को UDID डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट अपलोड करना जरूरी होगा।
हर साल की तरह इस बार भी NTA ने JEE Main 2026 को दो सेशन में आयोजित करने की घोषणा की है-
ये भी पढ़ें- JEE Mains 2026 सेशन 1 रजिस्ट्रेशन शुरू: जानिए फीस, कब तक कर सकते हैं आवेदन?
जेईई मेन 2026 एग्जाम मोड और टाइमिंग
गणित और एप्टीट्यूड टेस्ट- CBT मोड में
ड्रॉइंग टेस्ट- ऑफलाइन मोड (A4 शीट पर)
Paper 2B (B Planning): पूरी तरह CBT मोड में
शिफ्ट टाइमिंग
एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम
JEE Main 2026 इंजीनियरिंग कॉलेजों जैसे NITs, IIITs और अन्य CFTIs में एडमिशन का रास्ता खोलता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता, उम्र, कैटेगरी और स्टेट कोड की जानकारी ध्यान से चेक कर लें। परीक्षा से जुड़ी किसी भी अपडेट या नोटिफिकेशन के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
JEE Mains 2026 Session 1 Registration Direct link
JEE Mains 2026 Session 1 Information Bulletin