JEE Main 2026 Registration: जानिए कौन दे सकता है एग्जाम, क्या है क्वालिफिकेशन और रिजर्वेशन के नियम

Published : Nov 01, 2025, 12:08 PM IST
JEE Main eligibility criteria 2026

सार

JEE Main 2026 के लिए NTA ने रजिस्ट्रेशन शुरू करने के साथ ही इंपोर्टेंट गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं। जानिए ये परीक्षा कौन-कौन छात्र दे सकते हैं, क्वालिफिकेशन क्या है, रिजर्वेशन पॉलिसी, परीक्षा की डेट और टाइमिंग समेत जरूरी डिटेल।

JEE Main 2026 Registration: एनटीए यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Main 2026 परीक्षा सेशन 1 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइन भी जारी कर दी है। अगर JEE Main 2026 एग्जाम देने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी है कि आप उम्र सीमा, क्वालिफिकेशन, राज्य कोड, रिजर्वेशन और परीक्षा पैटर्न से जुड़ी पूरी डिटेल जान लें। जानिए JEE Main 2026 के लिए क्या-क्या नियम हैं।

JEE Main 2026 में शामिल होने के लिए उम्र सीमा क्या है?

JEE Main 2026 के लिए किसी भी उम्र की सीमा तय नहीं की गई है। यानी कोई भी उम्मीदवार, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा 2024 या 2025 में पास की है या जो 2026 में 12वीं की परीक्षा देंगे, वह इस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, जिस कॉलेज या इंस्टीट्यूट में आप एडमिशन लेना चाहते हैं, वहां की उम्र सीमा के नियम आपको अलग से देखने होंगे।

JEE Main 2026 के लिए कौन कर सकता है आवेदन, जानें क्वालिफिकेशन

जेईई मेन में बैठने के लिए उम्मीदवार के पास 10+2 या उसके समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। मान्यता प्राप्त बोर्ड जैसे CBSE, ICSE, NIOS या किसी राज्य बोर्ड से पास छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा- जो उम्मीदवार डिप्लोमा (3 साल) कोर्स कर रहे हैं, वे भी योग्य हैं। जिन्होंने ओपन स्कूलिंग (NIOS या BOSSE) से सीनियर सेकेंडरी पास की है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। विदेशी बोर्ड से पढ़ाई करने वाले छात्र जो जेईई मेन 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें AIU (Association of Indian Universities) से सर्टिफिकेट लाना होगा कि उनकी परीक्षा भारत की 12वीं के बराबर है। ध्यान दें, अगर किसी ने 2023 या उससे पहले 12वीं पास की है, तो वह JEE Main 2026 में शामिल नहीं हो सकता। अगर किसी ने 2023 में 12वीं पास की थी और 2024 में सिर्फ एक विषय का सुधार (improvement) किया है, तो उसका पास होने का साल 2023 ही माना जाएगा।

JEE Main 2026 के लिए स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी कैसे तय होगी

स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी, उस राज्य पर निर्भर करेगा, जहां से उम्मीदवार ने 12वीं की परीक्षा पास की है। उदाहरण के लिए, अगर कोई छात्र नोएडा में रहता है लेकिन 12वीं दिल्ली से पास की है, तो उसका स्टेट कोड दिल्ली माना जाएगा, उत्तर प्रदेश नहीं। NIOS छात्रों के लिए स्टेट कोड वही रहेगा जहां उनका स्टडी सेंटर है। विदेश से 12वीं पास भारतीय उम्मीदवारों के लिए यह कोड उनके भारतीय पासपोर्ट में दर्ज स्थायी पते के आधार पर तय किया जाएगा।

JEE Main 2026 रिजर्वेशन पॉलिसी डिटेल

सरकार के नियमों के अनुसार, JEE Main में आरक्षण इस प्रकार रहेगा

  • GEN-EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग): 10% सीटें
  • OBC-NCL (अन्य पिछड़ा वर्ग - नॉन क्रीमी लेयर): 27% सीटें
  • SC (अनुसूचित जाति): 15% सीटें
  • ST (अनुसूचित जनजाति): 7.5% सीटें
  • PwBD (शारीरिक रूप से दिव्यांग): प्रत्येक श्रेणी में 5% सीटें
  • आरक्षण का लाभ उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगा जो केंद्र सरकार की सेंट्रल लिस्ट में आते हैं।

ये भी पढ़ें- JEE Main 2026 में कितना नंबर लाने पर मिलेगा जेईई एडवांस्ड देने का मौका? 

जेईई मेन 2026 में दिव्यांग उम्मीदवारों (PwBD) को क्या मिलेंगी सुविधाएं

दिव्यांग उम्मीदवार अपनी पसंद का स्क्राइब (Scribe/Reader) ला सकते हैं या NTA से मांग सकते हैं। उन्हें परीक्षा में 20 मिनट प्रति घंटे का अतिरिक्त समय (Compensatory Time) दिया जाएगा। स्क्राइब सिर्फ प्रश्न पढ़ सकता है या उत्तर लिख सकता है, लेकिन कोई सुझाव नहीं दे सकता। सभी उम्मीदवारों को UDID डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट अपलोड करना जरूरी होगा।

जेईई मेन 2026 एग्जाम डेट्स

हर साल की तरह इस बार भी NTA ने JEE Main 2026 को दो सेशन में आयोजित करने की घोषणा की है-

  • सेशन 1: 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 के बीच
  • सेशन 2: 02 अप्रैल से 09 अप्रैल 2026 के बीच
  • एडमिट कार्ड पर छात्रों को उनके एग्जाम की सटीक तारीख, शहर और शिफ्ट की जानकारी मिलेगी।

ये भी पढ़ें- JEE Mains 2026 सेशन 1 रजिस्ट्रेशन शुरू: जानिए फीस, कब तक कर सकते हैं आवेदन?

जेईई मेन 2026 एग्जाम मोड और टाइमिंग

  • Paper 1 (BE, BTech): पूरी तरह से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
  • Paper 2A (B.Arch)-

गणित और एप्टीट्यूड टेस्ट- CBT मोड में

ड्रॉइंग टेस्ट- ऑफलाइन मोड (A4 शीट पर)

Paper 2B (B Planning): पूरी तरह CBT मोड में

शिफ्ट टाइमिंग

  • पहली शिफ्ट: सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक
  • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
  • दिव्यांग उम्मीदवारों को हर घंटे के लिए कम से कम 20 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम

  • पहली शिफ्ट: सुबह 7:00 बजे से 8:30 बजे तक
  • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 1:00 बजे से 2:30 बजे तक
  • इस दौरान बायोमेट्रिक, डॉक्यूमेंट चेकिंग और फोटो वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

JEE Main 2026 इंजीनियरिंग कॉलेजों जैसे NITs, IIITs और अन्य CFTIs में एडमिशन का रास्ता खोलता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता, उम्र, कैटेगरी और स्टेट कोड की जानकारी ध्यान से चेक कर लें। परीक्षा से जुड़ी किसी भी अपडेट या नोटिफिकेशन के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

JEE Mains 2026 Session 1 Registration Direct link

JEE Mains 2026 Session 1 Information Bulletin 

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?