NTA ने JEE Mains 2026 Session 1 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार 27 नवंबर 2025 तक jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 21 से 30 जनवरी 2026 के बीच होगी। यहां है पूरा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस और रजिस्ट्रेशन लिंक।

JEE Mains 2026 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Mains 2026 सेशन 1 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप IIT, NIT या अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने का सपना देख रहे हैं, तो समय रहते फटाफट आवेदन कर लें। NTA ने इस बार भी आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन रखा है। इच्छुक उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आगे पढ़ें आवेदन करने का तरीका और जेईई मेन पहले सेशन के लिए कब तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी यहां दिया गया है।

जेईई मेन सेशन 1 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है?

जेईई मेन 2026 सेशन 1 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 27 नवंबर 2025 है। इसके बाद फॉर्म सबमिट करने का कोई मौका नहीं मिलेगा, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परेशानी से बचने के लिए लास्ट समय का इंतजार न करें।

कब होगी जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा?

NTA के मुताबिक, जेईई मेन 2026 सेशन 1 की परीक्षा 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा का सिटी स्लिप (Exam City Intimation Slip) जनवरी के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा और परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होंगे।

कितनी भाषाओं में होगी जेईई मेन परीक्षा 2026?

जेईई मेन 2026 परीक्षा इस बार 13 भाषाओं में कराई जाएगी। जिसमें- अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल हैं।

जेईई मेन 2026 सेशन 2 के लिए आवेदन कब से?

NTA ने साफ किया है कि अभी केवल सेशन 1, जनवरी 2026 के लिए आवेदन शुरू हुआ है। जो उम्मीदवार चाहें, वे केवल सेशन 1 के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेशन 2, अप्रैल 2026 के लिए आवेदन का अलग से मौका दिया जाएगा। अगर किसी उम्मीदवार ने सेशन 1 में आवेदन किया है, तो उसे सेशन 2 के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं होगी, बस उसी एप्लीकेशन नंबर से लॉगिन करके फीस भरनी होगी।

कैसे करें JEE Mains 2026 जनवरी सेशन के लिए आवेदन?

  • सबसे पहले jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर JEE Mains 2026 Session 1 Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, जहां आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भरें।
  • मांगी गई जानकारी और डॉक्युमेंट अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फीस का ऑनलाइन पेमेंट करें।
  • सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

JEE Mains 2026 Session 1 Registration Direct link

ये भी पढ़ें- JEE Main 2026: आवेदन के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी, रजिस्ट्रेशन कब से?

जेईई मेन एप्लीकेशन फीस कितनी है?

उम्मीदवार अपनी फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई (UPI) के जरिए ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। ध्यान रहे, प्रोसेसिंग चार्ज और जीएसटी (GST) की रकम उम्मीदवार को अलग से देनी होगी। फीस से जुड़ी पूरी जानकारी उम्मीदवार NTA द्वारा जारी इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में देख सकते हैं।

अगर परीक्षा केंद्र भारत में है, तो फीस डिटेल

कैंडिडेट कैटेगरी एक पेपर (B.E./B.Tech या B.Arch या B.Planning)दो या तीन पेपर (B.E./B.Tech + B.Arch/Planning)
सामान्य वर्ग (पुरुष) ₹1000₹2000
सामान्य वर्ग (महिला) ₹800₹1600
EWS / OBC (NCL) पुरुष ₹900₹2000
EWS / OBC (NCL) महिला ₹800₹1600
SC / ST / PwD (पुरुष) ₹500₹1000
SC / ST / PwD (महिला) ₹500₹1000
थर्ड जेंडर ₹500₹ 1000

विदेश में परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए फीस: अगर परीक्षा केंद्र भारत के बाहर है

कैंडिडेट कैटेगरी एक पेपर (B.E./B.Tech या B.Arch या B.Planning)दो या तीन पेपर (B.E./B.Tech + B.Arch/Planning)
सामान्य वर्ग (पुरुष) ₹5000₹10000
सामान्य वर्ग (महिला)₹4000₹8000
EWS / OBC (NCL) पुरुष ₹4500₹10000
EWS / OBC (NCL) महिला ₹4000₹8000
SC / ST / PwD (पुरुष) ₹2500 ₹5000
SC / ST / PwD (महिला) ₹2500 ₹5000
थर्ड जेंडर ₹3000₹5000

JEE Mains 2026 Session 1 Information Bulletin

JEE Mains 2026 Session 1 Official Notice Link

ये भी पढ़ें- JEE Main 2026 में कितना नंबर लाने पर मिलेगा जेईई एडवांस्ड देने का मौका?