JEE Main 2026 के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन, कितनी लगेगी फीस?

Published : Oct 08, 2025, 12:35 PM IST
jee main 2026 registration update

सार

NTA JEE Main 2026 Notification: जेईई मेन 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जानें नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख, फीस, सेशन 1 और 2 की जानकारी, जरूरी डॉक्यूमेंट्स, आवेदन कैसे करें और टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट समेत जरूरी डिटेल।

JEE Main 2026 Registration: जेईई मेन 2026 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 8 अक्टूबर 2025 को जेईई मेन 2026 के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगा, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू होने की संभावना है। उम्मीदवारों के लिए डेमो लिंक अपडेट कर दिया गया है। आप इसे demo.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। आवेदन शुरू होने पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। जानिए आवेदन करने का आसान तरीका, फीस समेत जेईई मेन 2026 की जरूरी बातें।

JEE Main 2026 रजिस्ट्रेशन फीस कितना लगेगा?

JEE Main 2026 में आवेदन शुल्क उम्मीदवार की कैटेगरी और जेंडर के आधार पर अलग है। जिसमें-

कैटेगरी  पुरुष उम्मीदवार के लिए फीसमहिला उम्मीदवार के लिए फीस
सामान्य (General) 1,000 800
जनरल-ईडब्ल्यूएस (Gen-EWS) 900 800
SC, ST, PwD500 500

कितनी बार दे सकते हैं JEE Main परीक्षा

उम्मीदवार JEE Main में अधिकतम छह बार शामिल हो सकते हैं। अगर कोई उम्मीदवार दोनों सेशन की परीक्षा देता है, तो सबसे अच्छा स्कोर रिजल्ट में गिना जाएगा।

JEE Main 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • Session 1 Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • अगली विंडो में कांटैक्ट डिटेल और अन्य जानकारी भरें।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरें।
  • फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।

ये भी पढ़ें- UGC NET December 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट 7 नवंबर, कैटेगरी वाइज कितनी लगेगी फीस? 

JEE Main क्यों आयोजित किया जाता है?

JEE Main देशभर के इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और प्लानिंग के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए समान और राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है। इसके जरिए छात्र IITs, NITs, IIITs, CFTIs और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन के लिए सेलेक्ट किए जाते हैं।

जेईई मेन आवेदन करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी हैं?

आधार कार्ड: सही नाम, जन्मतिथि, कक्षा 10 के सर्टिफिकेट के अनुसार, फोटो, पता और पिता का नाम अपडेटेड होना चाहिए।

UDID कार्ड (PwD उम्मीदवारों के लिए): वैध और अपडेटेड होना चाहिए।

कैटेगरी सर्टिफिकेट: EWS, SC, ST, OBC-NCL कैटेगरी सर्टिफिकेट वैध और अपडेटेड होना चाहिए।

JEE Main 2026: सत्र 1 और 2 कब होता है?

  • सत्र 1: जनवरी 2026
  • सत्र 2: अप्रैल 2026

JEE Main 2026: टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज (NIRF 2025 रैंकिंग)

रैंक कॉलेज
आईआईटी मद्रास
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी बॉम्बे
आईआईटी कानपुर
आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी रुड़की
आईआईटी हैदराबाद
आईआईटी गुवाहाटी
आईआईटी तिरुचिरापल्ली
10 आईआईटी बीएचयू

ये भी पढ़ें- MCC NEET UG Counselling 2025: तीसरे राउंड में बढ़ी 139 सीटें, जानिए कब आयेगा अलॉटमेंट रिजल्ट

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारत ने गूगल पर इन 10 लोगों को किया सबसे ज्यादा सर्च
Sarkari Naukri 2025: UCIL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, इस दिन तक करें अप्लाई