
JEE Main 2026 Session 2 Exam Date: एनटीए ने जईई मेन 2026 सेशन 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 27 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन प्रक्रिया jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर चल रही है। पहला सेशन 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 के बीच आयोजित किया जाएगा। इस बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main) 2026 के सेशन 2 की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है। नए शेड्यूल के अनुसार अब यह परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। यानी जो छात्र जनवरी सेशन के बाद दूसरी बार एग्जाम देना चाहते हैं, उन्हें अब तैयारी के लिए थोड़ा ज्यादा समय मिल गया है। जानिए जेईई मेन सेशन 2 की पूरी टाइमलाइन और यह भी कि एनटीए आखिर दो बार जेईई मेन एग्जाम का आयोजन क्यों करती है।
NTA ने ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक बताया है कि सेशन 2 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जनवरी 2026 के आखिरी हफ्ते से शुरू होगा। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख और एडिट विंडो से जुड़ी जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें- JEE Mains 2026 सेशन 1 रजिस्ट्रेशन शुरू: जानिए फीस, कब तक कर सकते हैं आवेदन?
ये भी पढ़ें- JEE Main 2026 Registration: जानिए कौन दे सकता है एग्जाम, क्या है क्वालिफिकेशन और रिजर्वेशन के नियम
कई स्टूडेंट्स के मन में सवाल अक्सर उठता है कि आखिर NTA JEE Main साल में दो बार क्यों करवाती है? आपको बता दें कि इसके पीछे कुछ अहम कारण हैं-
बेहतर स्कोर का मौका: अगर कोई छात्र पहले सेशन में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाता, तो उसे सेशन 2 में अपने स्कोर को सुधारने का एक और मौका मिलता है।
एग्जाम एक्सपीरियंस: पहले सेशन से छात्रों को परीक्षा का अनुभव मिलता है, जिससे वे अपनी गलतियां पहचानकर अगले सेशन में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
साल बचता है: दो सेशन होने से छात्रों का एक साल खराब नहीं होता।
आपात स्थिति में राहत: अगर कोई छात्र किसी वजह से पहला एग्जाम मिस कर दे, तो वह दूसरे सेशन में शामिल होकर मौका गंवाने से बच सकता है।
बेस्ट स्कोर माना जाता है: दोनों सेशन देने वाले छात्रों में से NTA उनके बेस्ट स्कोर को ही काउंसलिंग और एडमिशन के लिए मानती है।
इस तरह JEE Main के दो सेशन होने से छात्रों को बड़ा फायदा होता है।