
JEE Main 2025 Session 2 Registration Dates: अगर आप JEE Main 2025 के दूसरे सेशन में शामिल होना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है! National Testing Agency (NTA) ने आज, 31 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे-
फोटो: हाल ही की पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो (80% चेहरा, सफेद बैकग्राउंड, बिना मास्क), JPG/JPEG फॉर्मेट (10 KB - 300 KB)
हस्ताक्षर: साफ-सुथरा स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर, JPG/JPEG फॉर्मेट (10 KB - 50 KB)
कक्षा 10 की मार्कशीट/सर्टिफिकेट: PDF फॉर्मेट (10 KB - 300 KB)
PwD/दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो): PDF फॉर्मेट (10 KB - 300 KB)
ये भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण ने अब तक कितने बजट पेश किए? पूरी लिस्ट और खासियत
JEE Main 2025 का पहला सेशन 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को हुआ था। परीक्षा 598 केंद्रों पर 284 शहरों में आयोजित की गई थी और इसमें करीब 13 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। उपस्थिति दर 94.5% रही। NTA के मुताबिक, पहले सेशन का रिजल्ट 12 फरवरी 2025 तक जारी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- ब्रिलियंट थिंकर्स के लिए 9 ट्रिकी सवाल, क्या आप दे पाएंगे सही जवाब?