JEE Mains Result 2023 Declared: जेईई मेन एग्जाम 2023 सेशन-1 में किसी भी महिला उम्मीदवार को नहीं मिला 100 पर्सेंटाइल, टॉप 20 में भी नहीं शामिल

JEE Mains Result 2023 Declared: महिला टॉपर मीसाला प्रणति श्रीजा हैं, जिन्होंने 99.997 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके बाद रामिरेड्डी मेघना ने 99.9944 प्रतिशत के साथ दूसरा और मेधा भवानी गिरीश ने 99.9941 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। 

एजुकेशन डेस्क। JEE Mains Result 2023 Declared: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने जेईई मेन्स रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है। सेशन 1 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिणाम एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है। पेपर 1 (B.E/B.Tech) में सेशन 1 में कुल 20 उम्मीदवारों ने 100 NTA स्कोर प्राप्त किया है। सभी टॉप 20 उम्मीदवार पुरुष उम्मीदवार हैं और किसी भी महिला उम्मीदवार ने इस सेशन में 100 पर्सेंटाइल हासिल नहीं किया है।

बता दें कि जेईई मेन्स सेशन 1 की महिला टॉपर मीसाला प्रणति श्रीजा हैं, जिन्होंने 99.997 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके बाद रामिरेड्डी मेघना ने 99.9944 प्रतिशत के साथ दूसरा और मेधा भवानी गिरीश ने 99.9941 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। कुल 10 महिला उम्मीदवारों ने 99.9 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी बयान के अनुसार, कुल 2 लाख 56 हजार 686 महिला उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 2 लाख 43 हजार 928 उम्मीदवार इस सेशन में परीक्षा में शामिल हुई थीं। पेपर 1 (B.E./B.Tech.) के लिए देशभर में उपस्थिति 95.80% थी।

Latest Videos

पेपर 2 का रिजल्ट बाद में घोषित होगा

इससे पहले, सेशन में कुल 8.6 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 1 और 46 हजार उम्मीदवारों ने पेपर 2 की परीक्षा दी थी। इस बार इंजीनियरिंग पेपर के लिए कुल उपस्थिति 95.79 प्रतिशत रही, जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित एंट्रेंस एग्जाम में अब तक सबसे अधिक है। बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने केवल पेपर 1 के नतीजे घोषित किए हैं। आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग (पेपर 2) का परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा।

सेशन 2 के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए आज, मंगलवार 7 फरवरी से जेईई मेन 2023 सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू करेगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जेईई मेन के आवेदन पत्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जमा कर सकते हैं। बता दें कि पहले सेशन के नतीजे वेबसाइट और ntaresults.nic.in पर घोषित कर दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'