IIT Bombay के स्टूडेंट ने बताया, JEE Drop Year में 5 सबसे बड़ी गलतियां क्या करते हैं स्टूडेंट्स?

Published : Dec 12, 2025, 06:34 PM IST
JEE drop year mistakes

सार

JEE Aspirants Common Mistakes: आईआईटी बॉम्बे के एक स्टूडेंट ने बताया कि ड्रॉप ईयर में ज्यादातर JEE स्टूडेंट कहां गलती करते हैं और इस एक साल को कैसे सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए। जानें ड्रॉप ईयर प्लानिंग, पढ़ाई का सही तरीका और IIT सक्सेस मंत्रा।

IIT Bombay Student Tips: IIT में एडमिशन का सपना जितना बड़ा होता है, उतना ही बड़ा फैसला होता है ड्रॉप ईयर लेना। कई बच्चे JEE Main पहली बार में क्लियर नहीं कर पाते और सोचते हैं कि एक साल की मेहनत से IIT पहुंच जाएंगे। लेकिन सच्चाई यह है कि ड्रॉप ईयर लेने से ज्यादा मुश्किल होता है उस साल को सही तरीके से इस्तेमाल करना। IIT Bombay के एक स्टूडेंट ने अपनी पूरी जर्नी शेयर करते हुए बताया कि बच्चे ड्रॉप ईयर में कहां सबसे बड़ी गलतियां करते हैं और क्या चीजें करने से उनकी तैयारी पटरी पर आती है। जानिए ड्रॉप ईयर में JEE स्टूडेंट सबसे ज्यादा कौन-सी गलतियां करते हैं?

अपनी गलतियां पहचानने की बजाय बहाने ढूंढना

बहुत से स्टूडेंट कोचिंग, टीचर या घर के माहौल को दोष देते रहते हैं। लेकिन IIT Bombay के स्टूडेंट का कहना है, सबसे पहले अपनी गलती पहचानो। जब तक आपको खुद पता नहीं होगा कि आप कहां कमजोर हैं, तब तक आप सुधार नहीं कर पाएंगे। टॉपर्स का मानना है कि ईमानदार सेल्फ-चेक ही ड्रॉप ईयर की सबसे बड़ी ताकत है।

बिना प्लान के पढ़ाई शुरू कर देना

ड्रॉप ईयर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला पैटर्न है, बिना किसी स्ट्रक्चर के पढ़ना। हर बच्चे की सीखने की स्पीड अलग होती है, इसलिए किसी का प्लान कॉपी करने से फायदा नहीं होता। अपनी स्ट्रेंथ और वीक एरिया समझकर अपना खुद का प्लान बनाना जरूरी है।

बहुत टाइम है वाली ओवरकॉन्फिडेंस

ड्रॉप ईयर में अक्सर लगता है कि पूरा साल पड़ा है, अभी तो शुरू किया है… लेकिन यही सोच बच्चों को बर्बाद कर देती है। टॉपर्स का कहना है, ये सोचो कि समय कम है। तभी आपकी तैयारी ट्रैक पर रहेगी।

खुद को सब से काट लेना

कई बच्चे ड्रॉप ईयर में खुद को पूरी तरह अलग कर लेते हैं, जिससे मानसिक दबाव बढ़ता है। सिनियर्स, मेंटर्स और पहले से IIT में पढ़ रहे स्टूडेंट्स से सलाह लेते रहना जरूरी है। एक सही गाइडेंस आपका पूरा साल बदल सकती है।

कोचिंग को आंख बंद करके फॉलो करना

ड्रॉप ईयर में सिर्फ कोचिंग की रफ्तार पर चलकर JEE क्रैक नहीं होता। आपको समझना पड़ेगा कि आपका कौन-सा चैप्टर कमजोर है, कहां आपको ज्यादा टाइम देना चाहिए और किस टॉपिक पर एक्स्ट्रा प्रैक्टिस चाहिए।

ये भी पढ़ें- ICSI CS December Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें? जानिए हॉल टिकट में क्या-क्या चेक करना जरूरी

IIT Bombay Student Success Mantra: ड्रॉप ईयर ऐसे बदल देगा रिजल्ट

  • अपना साल खुद डिजाइन करें: स्टूडेंट का कहना है कि अगर आपने अपना साल डिजाइन नहीं किया तो साल आपका रिजल्ट डिजाइन कर देगा। एक साल का प्लान बनाएं, मंथली टारगेट सेट करें और हर महीने खुद चेक करें कि आपने कितना पूरा किया।
  • सिलेबस को दो हिस्सों में बांटें: उनका सुझाव है कि अक्टूबर तक पूरा सिलेबस खत्म कर दो। इसके बाद सिर्फ एक ही चीज करनी है, मॉक टेस्ट, मॉक टेस्ट और मॉक टेस्ट।
  • मेंटल हेल्थ को संभाले बिना JEE नहीं निकलता: सोशल मीडिया पर दोस्तों के कॉलेज लाइफ वाले फोटो देखकर मन हिल जाता है। लेकिन उसी समय खुद को याद दिलाएं कि आपने ड्रॉप क्यों लिया है। IIT आपका गोल है और वही फोकस बना रहना चाहिए।
  • मॉक टेस्ट को स्ट्रेस नहीं टूल समझें: एक गलत मॉक टेस्ट आपका साल खराब नहीं करता। लेकिन लगातार मॉक देना आपकी रैंक पक्की कर सकता है। IIT Bombay के स्टूडेंट का कहना है, कंसिस्टेंसी ही ड्रॉप ईयर का सबसे बड़ा हथियार है।

ये भी पढ़ें- BCCI Umpire बनने के लिए कौन सा एग्जाम पास करना जरूरी, जानिए कितनी होती है सैलरी? 

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

BCCI Umpire बनने के लिए कौन सा एग्जाम पास करना जरूरी, जानिए कितनी होती है सैलरी?
ICSI CS December Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें? जानिए हॉल टिकट में क्या-क्या चेक करना जरूरी