
How to Become BCCI Umpire: भारत में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि लाखों लोगों का जुनून है। हर बच्चा क्रिकेटर बनने का सपना देखता है, लेकिन मैदान पर खेलने के अलावा भी इस खेल में करियर बनाने के कई रास्ते हैं। ऐसा ही एक पेशा है क्रिकेट अम्पायरिंग का। अच्छा नाम, इज्जत और अच्छी सैलरी BCCI अंपायर को सबकुछ मिलता है। जानिए बीसीसीआई अंपायर बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना होता है, कौन से एग्जाम देने होते हैं और अंपायर की सैलरी कितनी होती है।
BCCI Umpire बनने के लिए यह जरूरी नहीं कि आपने क्रिकेट खेला हो। लेकिन आपको खेल के नियमों का पूरा नॉलेज होना जरूरी है। इसके अलावा कुछ विशेष योग्यताएं भी जरूरी हैं। जिसमें- बोलने का अच्छा अंदाज और निर्णय लेने की क्षमता, तेज दृष्टि और लंबे समय तक फील्ड में खड़े रहने की क्षमता, खेल के नियमों का स्पष्ट ज्ञान शामिल है। अंपायर बनने के लिए सबसे पहला कदम है अपने राज्य की क्रिकेट एसोसिएशन का सदस्य बनना। इसके बाद राज्य स्तर के मैचों में अंपायरिंग करनी होती है। कुछ साल का अनुभव लेने के बाद ही राज्य एसोसिएशन आपको BCCI अंपायरिंग एग्जाम के लिए सिफारिश करता है।
BCCI अंपायर बनने के लिए सबसे पहले लेवल 1 अंपायर एग्जाम देना होता है। इसके लिए तीन दिन का कोचिंग क्लास भी मिलता है। इसके बाद मेरिट के आधार पर चयन होता है। चयनित उम्मीदवारों को इंडक्शन कोर्स में अंपायरिंग की तकनीकें सिखाई जाती हैं। लेवल 1 पास करने के बाद लेवल 2 एग्जाम देना जरूरी है, जो कि लेवल 1 पास करने के एक साल के भीतर देना होता है। लेवल 2 पास करने के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल और फिजिकल टेस्ट से गुजरना होता है। सभी स्टेप्स पूरे करने के बाद ही आपको BCCI अंपायरिंग का सर्टिफिकेट मिलता है। जो अंपायर डोमेस्टिक लेवल पर अच्छा परफॉर्म करते हैं, उन्हें ICC पैनल के लिए भी सिफारिश की जाती है।
ये भी पढ़ें- Money Management Tips: अमीर बनना है, तो जान लें रॉबर्ट कियोसाकी के 5 गोल्डन मनी रूल्स
अंपायर की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि वे डोमेस्टिक मैच में हैं या इंटरनेशनल। ग्रेड A अंपायर को प्रति मैच लगभग 40,000 रुपए मिलते हैं। ग्रेड B और C अंपायर को प्रति मैच लगभग 30,000 रुपए मिलते हैं। सैलरी अनुभव और मैच के लेवल के हिसाब से बदलती रहती है। जितना अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उतनी जल्दी ICC जैसी अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल होने का मौका मिलता है।
ये भी पढ़ें- वंदे भारत या राजधानी, किस ट्रेन के लोको पायलट की सैलरी सबसे ज्यादा?