Nainital Bank Vacancy 2025: नैनीताल बैंक ने 185 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। चयनित उम्मीदवारों की PO, क्लर्क और SO पदों पर बहाली होगी। योग्य व इच्छुक कैंडिडेट आवेदन करने के लिए योग्यता, वैकेंसी और आवेदन प्रक्रिया यहां चेक करें।
Nainital Bank Recruitment 2025: नैनीताल बैंक ने नए साल की शुरुआत से पहले ही नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दे दी है। बैंक ने 2025-26 भर्ती साइकिल के लिए क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) समेत कई पदों पर वैकेंसी जारी कर दी है। इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर 2025 से शुरू हो रही है और 1 जनवरी 2026 तक चलेगी। वहीं ऑनलाइन परीक्षा 18 जनवरी 2026 को आयोजित किए जाने की संभावना है। उत्तराखंड में मुख्यालय वाला नैनीताल बैंक, जो बैंक ऑफ बड़ौदा की सब्सिडियरी है, इस भर्ती के जरिए उत्तर भारत में अपने ब्रांच के विस्तार के लिए नई टीम तैयार करना चाहता है। आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट योग्यता, आवेदन का तरीका जानने के लिए आगे पढ़ें।
Nainital Bank Vacancy 2025: कुल कितने पद हैं?
बैंक ने कुल 185 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इनमें क्लेरिकल कैडर, PO और अलग-अलग विभागों के स्पेशलिस्ट ऑफिसर शामिल हैं। पोस्टवाइज वैकेंसी नीचे चेक करें-
कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA)- 71 पद
प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) स्केल 1- 40 पद
रिस्क ऑफिसर (स्केल 1)- 3
चार्टर्ड अकाउंटेंट (स्केल 1)- 3
IT ऑफिसर (स्केल 1)- 15
लॉ ऑफिसर (स्केल 1)- 2
क्रेडिट ऑफिसर (स्केल 1)- 10
एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर (स्केल 1)- 10
HR ऑफिसर (स्केल 1)- 4
मैनेजर- 1T (स्केल 11)- 15
मैनेजर- CA (स्केल 11)- 5
मैनेजर- लॉ (स्केल 11)- 2
मैनेजर- रिस्क (स्केल 11)- 2
मैनेजर- सिक्योरिटी ऑफिसर (स्केल 11)- 3
कुल पद: 185
Nainital Bank Eligibility: आवेदन करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
न्यूनतम उम्र: 21 साल
अधिकतम उम्र: 32 साल (30 नवंबर 2025 तक)
आरक्षण श्रेणियों को नियमानुसार उम्र में छूट मिलेगी।
एजुकेश्न क्वालिफिकेशन: उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी चाहिए।
जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके अनुसार विशेष शिक्षा योग्यता पूरी करनी होगी।
नागरिकता और जरूरी डॉक्यूमेंट बैंक के नियमों के मुताबिक होने चाहिए।